TRENDING TAGS :
DELHI UNIVERSITY के 4 कॉलेजों में 16 नए पाठ्यक्रम शुरू
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के 4 कॉलेजों में ही इस बार नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। हालांकि, इस अकैडमिक सेशन के लिए डीयू के करीब 15 कॉलेजों में नए कोर्सेज शुरू करने की बात थी। मगर यूजीसी की ओर से सेल्फ फाइनेंस मोड में चलाने की शर्त ने इन्हें अटका दिया।
इनमें 2 कॉलेज भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज और शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली सरकार के हैं। आर्यभट्ट कॉलेज और रामानुजन कॉलेज में भी मिलाकर 10 कोर्स शुरू हो रहे हैं।
सरकार से मिला फंड, साइंस के ऑनर्स कोर्स
-डीयू के शहीद राजगुरु सिंह कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज में साइंस के 3 ऑनर्स कोर्स शुरू हो रहे हैं।
-यह प्रपोजल 7 साल पुराना है और इस साल हमें अप्रूवल मिला है।
-बीएससी फिजिक्स ऑनर्स, बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स और बीएससी मैथ्स ऑनर्स कोर्स हैं।
-इस कोर्स को 100% फंड दिल्ली सरकार से मिलता है।
-फिजिक्स ऑनर्स और मैथ्स ऑनर्स में 46-46 सीटें हैं और केमिस्ट्री ऑनर्स में 32 सीटें।
राजगुरु में अगले सेशन में 5 नए कोर्स
-डॉ़ पायल बताती हैं, अगले सेशन से भी 5 नए कोर्स शुरू करने वाले हैं।
-यूनिवर्सिटी की ओर से इंस्पेक्शन होने के बाद इन्हें चलाने की मंजूरी मिल चुकी है और सरकार की तरफ से ग्रांट मंजूर हो चुका है।
-बुधवार को स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग 5 कोर्सेज को फाइनल कर यूनिवर्सिटी के पास फाइनल मोहर लगने के लिए प्रपोजल भेज देगी।
-ये पांच नए कोर्स हैं - बीबीए, बीएफआईए, बीएससी ऑनर्स माइक्रो बायलॉजी, बीएससी ऑनर्स बायो केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स और साइकॉलजी ऑनर्स।
-इसके अलावा, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज भी 3 ऑनर्स कोर्स शुरू कर रहा है।
-बीएससी जूलॉजी ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री और बीएससी ऑनर्स बॉटनी शुरू कर रहे हैं। तीनों कोर्सेज में 32-32 सीटें हैं।
मॉर्निंग में 10 नए कोर्सेज
-डीयू के दो कॉलेजों में भी नए कोर्स शुरू हो रहे हैं।
-आर्यभट्ट कॉलेज (पहले राम लाल आनंद ईवनिंग) में 4 ऑनर्स कोर्स शुरू हो रहे हैं।
-बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बीएससी ऑनर्स मैथ्स, बीए ऑनर्स साइकलॉजी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री। इन चारों कोर्स में 46-46 सीटें हैं।
-प्रिंसिपल डॉ़ मनोज सिन्हा बताते हैं पिछले साल से ही हमें यूजीसी की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए ग्रांट सैंक्शन हो गई थी।
-मगर यूनिवर्सिटी की अकैडमिक काउंसिल की मीटिंग में कोर्सेज को सही वक्त पर अप्रूवल नहीं मिल पाया।
-इस वजह से इस अकैडमिक सेशन से इन कोर्सेज केा शुरू किया जा रहा है।
शुरू हो रहे 6 ऑनर्स कोर्स
-रामानुजन कॉलेज (पहले देशबंधु कॉलेज ईवनिंग) में भी 6 ऑनर्स शुरू हो रहे हैं।
-यह कॉलेज भी हाल ही में मॉर्निंग में तब्दील हुआ है।
-6 नए कोर्स मैथ्स ऑनर्स, स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स, कंप्यूटर साइंस ऑनर्स, बीए ऑनर्स इन अप्लाइड साइकॉलजी, फिलॉसफी ऑनर्स और बैचलर्स इन मैनेजमेंट स्टडीज। इन सभी कोर्सेज में 46 सीटें।
-डॉ़ अग्रवाल ने बताया, हमारा इकनॉमिक्स ऑनर्स भी तैयार है, मगर अकैडमिक काउंसिल से इसे मंजूरी नहीं मिल पाई है।
बाकी कोर्स मुश्किल
-अकैडमिक सेशन 2016-17 से डीयू में करीब 20 कॉलेजों में नए कोर्स शुरू होने की बात हुई थी।
-मगर ज्यादातर कॉलेजों में ये कोर्स लटक गए हैं।
-डीयू की अकैडमिक काउंसिल और एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने इस सेशन के लिए 35 से ज्यादा कोर्सों को मंजूरी दी थी। मगर इसके बाद यूजीसी से इन कोर्सेज को अप्रूवल तो मिला, मगर सेल्फ फाइनैंस मोड पर। कोर्स बतौर सेल्फ फाइनेंस चलाए जाएं या नहीं, अब तक कॉलेज इस पर फैसला नहीं ले पाए हैं।