×

DU के NCWEB की पांचवी कटऑफ जारी, 3 अगस्त से एडमिशन शुरू

By
Published on: 2 Aug 2016 1:11 PM GMT
DU के NCWEB की पांचवी कटऑफ जारी, 3 अगस्त से एडमिशन शुरू
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के नॉन कॉलिजिएयेट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की पांचवीं कटऑफ लिस्ट मंगलवार को जारी हुई। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास ये आखिरी मौका था।

एनसीवेब की लगभग 11,000 से अधिक सीटों के लिए 8,000 से अधिक एडमिशन हो गए। इस तरह से 25 सेंटरों पर अब भी लगभग 3 हजार सीटें खाली हैं।

ये भी पढ़ें... DU दाखिले में जनरल के लिए अब भी मौका, इन कॉलेजों में हैं खाली सीटें

पांचवीं कटऑफ लिस्ट के एडमिशन 3 अगस्त से शुरू

-अब एनसीवेब की पांचवीं और आखिरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर 3 अगस्त से एडमिशन शुरू होंगे।

-एनसीवेब की निदेशक डॉ. अंजू गुप्ता ने कहा कि चौथी कटऑफ के एडमिशन के खत्म होने तक लगभग आठ हजार से अधिक दाखिले हुए हैं।

-हालांकि, किस सेंटर पर पांचवीं कटऑफ में एडमिशन का मौका मिलेगा। इस बारे में सभी सेंटरों से डाटा आने के बाद ही कहा जा सकता है।

-चौथी कटऑफ की तरह ही पांचवीं कटऑफ में भी औसतन 1 फीसदी से लेकर 4 फीसदी तक की गिरावट की संभावना है।

-वहीं रिजर्व कैटेगरी की गिरावट अधिक भी हो सकती है।

Next Story