×

DU: तीसरी कटऑफ जारी, बीकॉम की सभी सीटें फुल, अब अगली लिस्ट का इंतजार

By
Published on: 12 July 2016 5:18 PM IST
DU: तीसरी कटऑफ जारी, बीकॉम की सभी सीटें फुल, अब अगली लिस्ट का इंतजार
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की तीसरी कटऑफ में पॉपुलर कोर्स बीकॉम ऑनर्स के लिए बीस कॉलेजों में हाउस फुल हो गए है। इन कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के एडमिशन नहीं होंगे।

तीसरी कट ऑफ के एडमिशन शुरू होने के साथ ही कई कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम प्रोग्राम से दाखिले रद्द कराए गए हैं। ऐसे में एडमिशन कैंसिल कराने पर सीट खाली होने पर चौथी लिस्ट में कई जगह बीकॉम ऑनर्स में दाखिले दुबारा शुरू भी हो सकते हैं।

इन कॉलेजों में दाखिले बंद

कॉलेज विषय

आचार्य नरेन्द्र देव बीकॉम ऑनर्स, बॉयोमेडिकल साइंस, बॉटनी, मैथमेटिक्स,फिजिक्स, लाइफ साइंसेज, जूलॉजी,

भारती कॉलेज इकोनॉमिक्स, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, बीकॉम ऑनर्स

दौलत राम कॉलेज फिलॉस्फी, बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, जूलॉजी, केमिस्ट्री

दीन दयाल उपाध्यय बॉटनी, फिजिक्स, जूलॉजी, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिक्ल साइंस,

देशबंधु कॉलेज इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, बीए व बीकॉम ऑनर्स, बॉयो-केमिस्ट्री, बॉटनी केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स।

गार्गी कॉलेज एप्लॉयड साइकोलॉजी, इतिहास, फिलॉस्फी, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी,

आईपी कॉलेज हिंदी, इतिहास, साइकोलॉजी, बीए, मैथमेटिक्स

कालिंदी कॉलेज इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, बीकाम व बीकॉम- ऑनर्स, कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, जूलॉजी,

किरोड़ीमल कॉलेज राजनीति शास्त्र, संस्कृत, उर्दू, बीकॉम, बॉटनी, लाइफ साइंसेज

लक्ष्मीबाई कॉलेज इतिहास, फिलॉस्फी, बीकॉम

मातासुंदरी कॉलेज अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, फिलॉस्फी, राजनीति शास्त्र, पंजाबी, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स।

सत्यवती(सांध्यकालीन) इकोनॉमिक्स, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, बीकॉम व बीकॉम-ऑनर्स

श्यामलाल कॉलेज इतिहास, इकोनॉमिक्स, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स

अरबिंदो कॉलेज अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति शास्त्र, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स, लाइफ-साइंसेज, फिजिक्ल साइंसेज



Next Story