×

DU एडमिशन 2017: एंट्रेंस बेस्ड UG कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुएट (UG) में एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस में एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो गई है। छात्र डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 जून है। इससे पहले डीयू की मेरिट बेस्ड एडमिशन प्रक्रिया 13 जून को समाप्त हुई थी।

priyankajoshi
Published on: 17 Jun 2017 11:31 AM GMT
DU एडमिशन 2017: एंट्रेंस बेस्ड UG कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
X

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुएट (UG) में एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस में एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो गई है। छात्र डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 जून है। इससे पहले डीयू की मेरिट बेस्ड एडमिशन प्रक्रिया 13 जून को समाप्त हुई थी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-डीयू में आवेदन करने के लिए DU UG Admission Portal पर जाएं।

-सबसे पहले नोटिफिकेशन के अनुसार अपने पसंद का सब्‍जेक्‍ट और कॉलेज पसंद करें।

-इसके बाद UG एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद अपने आप को रजिस्टर करें।

-फिर DU UG Admission Portal पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा।

-ध्‍यान रहें कि साइनअप करते समय वैलिड ईमेल और मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें। क्‍योंकि दाखिले से संबंधित जानकारी आपको ईमेल के द्वारा ही दी जाएगी।

-फिर फॉर्म में जरूरी जानकारियों को भरकर फीस का भुगतान करें।

-सभी जानकारियां भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें।

आगे की स्लाइड्स में जानें किन कोर्सेंस में करें आवेदन...

इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं अप्लाई

- Bachelor of Mannagement Studies (BMS)

- Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis)

- BA (Hons) Business Economics

- BA (Hons) Humanities and Social Sciences

- Bachelor of Elementary Education (Bel Ed)

- Bachelor of Science in Physical Education, Health Education & Sports: BSc (PE, HE & S)

- BA (Hons) Multimedia and Mass Communication

- BTech (Information Technology and Mathematical Innovations)

- BA (Hons) Music

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story