×

DU Admission 2024: DU में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की नई कक्षाएं हुई शुरू, जानें आखिर क्यों, अकोमडेशन के लिए भटके स्टूडेंट्स

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश की बात करें तो इस वर्ष DU ने 69 कॉलेजों में 65,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को दाखिला दिया है। DU विश्वविद्यालय अपने संबद्धित संस्थानों के माध्यमसे 1,500 से ज्यादा प्रोग्राम संचालित करता है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 Aug 2024 12:23 PM IST (Updated on: 31 Aug 2024 3:22 PM IST)
DU Admission 2024: DU में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की नई कक्षाएं हुई शुरू, जानें आखिर क्यों, अकोमडेशन के लिए भटके स्टूडेंट्स
X

DU ADMISSION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नया शैक्षणिक वर्ष शुरू हो गया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में प्रवेश के चलते विश्वविद्यालय संबद्धित संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना देखने रहे स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गयाI पीजी और यूजी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाओं का सत्र भी प्रारंभ हो गया है I. इसके लिए कई स्टूडेंट्स को आवास अलॉट हो गए जबकि कई लोग अभी भी आवासीय तलाश में हैं.

अब तक DU में इतने अभ्यर्थियों का हुआ दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश की बात करें तो इस वर्ष DU ने 69 कॉलेजों में 65,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को दाखिला दिया है। DU विश्वविद्यालय अपने संबद्धित संस्थानों के माध्यमसे 1,500 से ज्यादा प्रोग्राम संचालित करता हैI इन सभी प्रोग्राम में कुल 71,600 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हुई है I

प्रवेश में देरी के चलते अभिभावकों में थी चिंता

इस वर्ष CUET के परिणाम आने में देर हो गयी थी जिसके चलते प्रवेश को लेकर सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि अभिभावकों में भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, कई छात्र तो ऐसे थे जिन्होंने DU में प्रवेश लेने का विचार ही मन से निकाल दिया था I क्योंकि उन्हें डर था कि परिणामों के देरी के चलते उन्हें निजी कॉलेजों में ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है। लेकिन रिजल्ट घोषित होने के बाद ही कैंडिडेट्स में प्रवेश को लेकर ख़ुशी की लहर आ गयी I

परिणामों के तुरंत बाद तेजी से शुरू हुई आवासीय खोज

नतीजों के आने के तुरंत बाद से ही और प्रवेश सुनिश्चित होने का बाद से आवासीय खोज ने तेजी पकड़ लीI यहीं वजह थी, आवास की तलाश में स्टूडेंट्स और अभिभावकों की भीड़.उमड़ पड़ीI कई छात्र जिनको हॉस्टल आदि सुविधाएं आवंटित नहीं हुई उनके अभिभावक ने कॉलेज के नजदीक आवास की खोज करनी शुरू कर दी .प्रवेश के लिये जिनको आवास उपलब्ध नहीं हुए उनमें से कई स्टूडेंट्स से कॉलेज के नजदीक ही पहले से आवास या हॉस्टल्स आवंटित कर लिये जिसके चलते देरी से आये लोगों को आवास तलाशने में दिक्क्त हुई.

DU के इतने हॉस्टल में हैं छात्रावास

DU में हॉस्टल संबंधी एक रिपोर्ट के विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद अधिकतर छात्र छात्राएं परिसर में ही आवासीय सुविधा चाहते हैं I 2023 की रिपोर्ट के अनुसार DU के 20 कॉलेजों में अभी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। आवासीय उपलब्धता स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे हर स्टूडेंट्स अपने कॉलेज का चयन करते समय ध्यान में रखते हैं। सभी संस्थानों में अभी HOSTEL की सुविधा नहीं है जिसके चलते हर किसी को कैम्पस में आवास नहीं मिल पातेI इसके परिणामस्वरूप अभ्यर्थियों को परिसर के नजदीक ही आवास की खोज करनी पड़ती हैI

क्या कहना है DU में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स का

इस वर्ष DU में प्रवेश लेने वाले कई स्टूडेंट्स ने अपने विचार व्यक्त कियेI इस संदर्भ में प्रदेश के बरेली में रहने वाली हर्षिता चौहान जब प्रवेश लेने आयी जब DU में पढ़ाई करने आयी उन्होंने बताया कि वह महिला कॉलेज में स्वयं को काफी सुरक्षित अनुभव करती हैं। वे वहां आवासीय और खान पैन के बेहतर प्रबंध से प्रसन्न हैं I हालांकि, DU में होने वाले सभी आगमन सहज नहीं थे।.हल्द्वानी से अपनी बेटी को दौलत राम कॉलेज छोड़ने आई तारा को आवास के लिए खूब खोज करने पड़ी जिसके चलते उन्हें आवासीय समस्या का सामना करना पड़ा और कुछ समय के लिये सामान कॉलेज में ही रखना पड़ा।तारा ने कहा, "मैं पवेश के लिये आवसीय आवंटन के लिये समय पर यहां नहीं पहुंच पाई I जिसके कारण उन्हें आवास की समस्या का भरपूर दिक्कत झेलनी पड़ीI अंत में उन्हें अपना सामान कॉलेज में ही रखना पड़ा।

DU में मिड एंट्री के प्रवेश हुए शुरू लिये तीसरा चरण हुआ सक्रिय

फिलहाल DU में फिर से प्रवेश संबंधी नया दौर MID ENTRY- ROUND 3 शुरू हो गया है इसके लिये संस्थान की अपग्रेड प्रक्रिया आज यानि 31 अगस्त शाम 5 बजे से 1 सितंबर शाम 5 बजे तक संचालित होगी, इसके साथ ही विश्वविद्यालय अपग्रेडेड सीट पाने वाले अभ्यर्थियों का आवंटन कॉलेज स्तर पर सीधी प्रक्रिया के लिए पहले से ही सक्रिय हो जायेगी I




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story