×

जेएनयू में जल्द शुरू होगा भीमराव अंबेडकर पर डिप्लोमा कोर्स

Shivakant Shukla
Published on: 5 Dec 2018 5:52 AM GMT
जेएनयू में जल्द शुरू होगा भीमराव अंबेडकर पर डिप्लोमा कोर्स
X

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जल्द ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके योगदान पर ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेन्टर (डीएआईसी) के साथ मिलकर इसकी शुरुआत करेगा।

ये भी पढ़ें— वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने विश्वविद्यालय और डीएआईसी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान यह प्रस्ताव रखा। विशेष ई-लर्निंग केन्द्र के माध्यम से छह महीने लंबा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में ऑनलाइन फॉर्मेट में सर्टिफिकेट और डिग्री देगा।

ये भी पढ़ें— माल्या ने कहा- मैं बैंकों भुगतान करना चाहता हूं, कृपया इस ऑफर को स्‍वीकार करें!

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले डीएआईसी ने जेएनयू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। कुलपति कुमार ने कहा कि मैंने केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के समक्ष प्रस्ताव रखा है और इसे लेकर उनका रुख बहुत सकारात्मक है।

ये भी पढ़ें— राजस्थान चुनाव: राहुल ने ‘कुंभाराम’ को बताया कुंभकरण, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story