×

डिस्टेंस लर्निंग से करें डेवलपमेंट में डिप्लोमा कोर्स

raghvendra
Published on: 22 Jun 2018 1:59 PM IST
डिस्टेंस लर्निंग से करें डेवलपमेंट में डिप्लोमा कोर्स
X

द इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी), नई दिल्ली ने डिप्लोमा इन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (डिस्टेंस लर्निंग) प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस 18 माह के कॉरस्पोंडेंस कोर्स में छह महीने का इंटर्नशिप प्रोजेक्ट भी शामिल है। एडमिशन फॉर्म आईएसटीडी को प्राप्त होने की आखिरी तारीख 30 जून 2018 और कोर्स कोर्स शुरू होने की तिथि 1 जुलाई 2018 निर्धारित की गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए है जबकि कोर्स फीस- 45,000 रुपए है। यह फीस 15,500 रुपए की तीन इंस्टॉलमेंट के रूप में भी जमा करवाई जा सकती है। आवेदन की अधिक जानकारी आईएसटीडी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

योग्यता

इस कोर्स में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और किसी ऑर्गनाइजेशन में काम करने का दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट या किसी भी विषय में इसके समकक्ष पीजी डिप्लोमा वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं परीक्षा केन्द्र

इस डिस्टेंस लर्निंग डिप्लोमा कोर्स के लिए देश के प्रमुख शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, रांची, सिलवासा, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, चित्तौडग़ढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जमशेदपुर, कोच्चि, कोलकाता और विशाखापटनम शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम होने से इसमें आवेदक का रजिस्ट्रेशन चार साल के लिए मान्य है।

इस तरह करें आवेदन

आवेदन पत्र इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा 5000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट/मनीऑर्डर आईएसटीडी (डिप्लोमा प्रोग्राम) के नाम पेबेल एट नई दिल्ली भेजकर या डिप्लोमा ऑफिस से 500 रुपए नकद देकर लिया जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स, 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 30 जून से पहले जमा करा दें। अगर फॉर्म डाउनलोड किया है तो 500 रुपए बतौर प्रोस्पेक्टस फीस भी साथ में जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देख सकते हैं www.istd.co.inz



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story