TRENDING TAGS :
विजय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बनाए गए नए कुलपति
अगरतला: लेखक एवं जाने-माने अकादमिक विजय कुमार लक्ष्मीकांत राव धारुरकर ने सोमवार को त्रिपुरा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला।
यह भी पढ़ें: NEET: MBBS में एडमिशन पा रहे एग्जाम में जीरो से भी कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धारुरकर की नियुक्ति की थी। धारुरकर औरंगाबाद में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालयमें पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रमुख थे।
धारुरकर ने अंजन कुमार घोष की जगह ली है, जिनका कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो गया था। धारुरकर (64) ने मराठी में 27 व अंग्रेजी में पांच किताबें लिखी हैं।
--आईएएनएस
Next Story