×

बिहार: चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें

Shivakant Shukla
Published on: 21 Aug 2018 12:25 PM IST
बिहार: चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें
X

बिहार: पुलिस और अग्निशमन सेवा में चालक सिपाही और अग्नि चालक की बहाली के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो csbc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने लिखित परीक्षा में 30 हजार 49 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, लेकिन मेरिट और आरक्षण कोटि के तहत पद से पांच गुना अधिक अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि चालक सिपाही के 700 व अग्निक चालक के 969 यानी कुल 1669 पदों के लिए इसी वर्ष चयन परिषद द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। चयन पर्षद ने 54 हजार 310 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया था। इनमें 42,927 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 2046 को ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर भरने के चलते अमान्य कर दिया गया था। करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story