×

DSSSB भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखे हुई जारी, जाने कब से शुरू होंगी परीक्षाऐं

DSSSB Exam Dates 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियाँ जारी.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 15 Feb 2024 1:39 PM IST
DSSSB भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखे हुई जारी, जाने कब से शुरू होंगी परीक्षाऐं
X

DSSSB Exam Dates 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी (फाइनल / आर्ट्स / पेंटिंग) सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। विभिन्न पदों के लिए होने वाले ये एग्जाम 2 मार्च 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक चलेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट्स से जुड़ा नोटिस चेक कर सकते है।

डीएसएसएसबी की तरफ से जारी अधिकारिक सूचना के अनुसार, 02 मार्च को मैनेजर (सिविल) और डिप्टी मैनेजर ( अकाउंट्स) के लिए परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। मैनेजर (मैकेनिकल) और मैनेजर ( अकाउंट्स) के लिए भी इसी दिन यानि कि 2 मार्च को ही दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

एग्जाम डेट्स-

जूनियर न्यायिक असिस्टेंट परीक्षा 03 मार्च 2024 को निर्धारित है, जो कि तीन पालियों में आयोजित होगा। इसके अनुसार, सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल / सेक्शन ऑफिसर इलेक्टिकल के पदों पर भर्ती परीक्षा 04 मार्च 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली 9.30 बजे से 11.30 व 2.00 से 05.00 तक होगी। इसी दिन पीजीटी पदों पर वैकेंसी के लिए भी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर की पाली में कराई जाएगी।

बता दें कि डीएसएसएसबी की तरफ से फिलहाल कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक, सीनियर ऑफिसर एचआर, ट्रांसलेटर हिंदी समेत अन्य पद शामिल है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च 2024 तक चलेगी।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story