×

DU में बढ़े नए कोर्सेस, एडमिशन लेना है तो 31 मई तक करें अप्लाई

By
Published on: 29 May 2016 8:50 PM IST
DU में बढ़े नए कोर्सेस, एडमिशन लेना है तो 31 मई तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू ) देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। जहां एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है। डीयू में 1500 सीटों पर इस साल एंट्रेंस एग्‍जाम होंगे।

ये रहे कोर्सेज की लिस्ट

-बैचलर ऑफ मैनजमेंट स्‍टडीज

-बीए ऑनर्स

-बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन

-बीटेक

-बैचलर ऑफ इलेमेंट्री एजुकेशन

-बीए मल्‍टीमीडिया एंड मास कम्‍यूनिकेशन

एग्‍जाम की डेट

-एडमिशन के लिए 13 मई से आवेदन शुरू हो गए हैं।

-स्‍टूडेंट्स 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

-इस बार सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे।

-इन एग्जाम्स के लिए लिखित परीक्षा 19 जून से 23 जून 2016 के बीच होगी।

-परीक्षाओं के नतीजे 4 जुलाई तक आने की संभावना है।

ये हैं नए कोर्सेस

इस बार डीयू के 63 कॉलेज में 54000सीटें हैं, इसमें 500 सीटें नए कोर्स को देखते जोड़ी गई हैं।

भीमराव अम्‍बेडकर कॉलेज: हिस्‍ट्री ऑनर्स

दौलत राम कॉलेज: बीएससी ऑनर्स

इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज फॉर वुमेन: सोशियोलॉजी और ज्‍योग्राफी में बीए ऑनर्स

कालिंदी कॉलेज: बॉटनी, जूलोजी, केमेस्‍ट्री और ज्‍योग्राफी से जुड़े कोर्स

आर्यभट्ट कॉलेज: कंप्‍यूटर साइंस में बीएससी और साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स



Next Story