×

DU: NCWEB की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी, एडमिशन 7 जुलाई से

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कोलिजिएट वूमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने सेशन 2017-18 के दाखिलों के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

priyankajoshi
Published on: 6 July 2017 8:21 PM IST
DU: NCWEB की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी, एडमिशन 7 जुलाई से
X

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कोलिजिएट वूमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने सेशन 2017-18 के दाखिलों के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

26 कॉलेज सेंटरों की इस लिस्ट में बीए प्रोग्राम में औसतन 1 प्रतिशत से 20 फीसदी तक की गिरावट आई है। जबकि बीकॉम में 2 प्रतिशत से 20 फीसदी तक की गिरी है।

दाखिला 7 जुलाई से

-जहां तक सामान्य श्रेणी के लिए बीए प्रोग्राम की कट-ऑफ की बात है तो इसमें औसतन 1 से 5 प्रतिशत की कमी हुई है।

एनसीवेब में दूसरी कट ऑफ के आधार पर एडमिशन 7 जुलाई, 8 जुलाई और 10 जुलाई को होंगे।

-कट-ऑफ में सबसे कम एक पर्सेंट की कमी मिरांडा हाउस में हुई है।

-इसी तरह से सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम की कट-ऑफ में 2 से 6 फीसदी तक की गिरावट आई है।

-इस कट ऑफ की सबसे खास बात यह है कि 22 कॉलेज सेंटरों पर बीए और बीकॉम में एसटी श्रेणी का दाखिला 40 फीसदी पर ही हो जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

मिरांडा हाउस रहा टॉप पर

-एनसीवेब के सभी 26 सेंटरों की कट ऑफ में मिरांडा हाउस बीए और बीकॉम कोर्सेज में टॉप पर रहा है।

-यहां बीए प्रोग्राम के लिए सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 87 प्रतिशत गई है जो पहली कट ऑफ के मुकाबले में 1 प्रतिशत कम है।

-वहीं बीकॉम के लिए कट-ऑफ 88 प्रतिशत गया है जो कि पहली कट ऑफ से 2 पर्सेंट कम है।

-इसी तरह से बीए प्रोग्राम के लिए हंसराज की कट-ऑफ 86 प्रतिशत रही है।

-पहली कट ऑफ के मुकाबले यहां 2 फीसदी की गिरावट हुई है।

-वहीं बीकॉम प्रोग्राम के लिए यहां 87 फीसदी है जबकि पहली कट ऑफ में 90 प्रतिशत थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

एससी और ओबीसी श्रेणी की कट-ऑफ

-एससी और ओबीसी श्रेणी के तहत सभी सेंटरों पर बीए प्रोग्राम में 1 से 5 प्रतिशत तक की कमी हुई है।

-बीए में ओबीसी की सबसे कम कट-ऑफ 65 पर्सेंट अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता की रही है।

-जबकि सबसे अधिक मिरांडा हाउस की 84 फीसदी और हंसराज कॉलेज की 83 फीसदी रही है।

-वहीं, एससी की बीए के लिए सबसे कम कट-ऑफ 65 पर्सेंट अदिति और भगिनी निवेदिता कॉलेज की रही है।

-जबकि सबसे अधिक मिरांडा हाउस की 83 प्रतिशत और हंसराज की 82 फीसदी रही है।

एसटी श्रेणी को राहत

-एनसीवेब की कट ऑफ में एसटी श्रेणी के लिए जारी बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कट ऑफ में राहत मिली है।

-एसटी श्रेणी का बीए और बीकॉम में 22 सेंटरों पर दाखिला महज 40 फीसदी पर हो जाएगा।

-इन सेंटरों पर कट ऑफ में 10 पर्सेंट से 20 प्रतिशत की गिरावट की गई है।

-इस श्रेणी के लिए बीए और बीकॉम में सबसे कम 10 फीसदी की गिरावट मिरांडा हाउस और हंसराज सेंटर पर हुई है। -जबकि दोनों कोर्सेज में भगिनी निवेदिता और अदिति महाविद्यालय में यह गिरावट 18 प्रतिशत तक की है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story