TRENDING TAGS :
DU ADMISSION 2017: आज शाम 6 बजे से शुरू हो गया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज (22 मई) से शुरू हो रहा है। अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर शाम 6 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया हैं।
ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक डीयू ने कहा है कि मेरिट बेस्ड होने वाले यूजी प्रोग्राम में दाखिला (2017-18) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मई को शाम 6 बजे से शुरू हो गया है। बता दें कि डीयू के तहत आने वाले चार अल्पसंख्य कॉलेजों, मसलन माता सुंदरी कॉलेज, खालसा, जीसस एंड मैरी कॉलेज, सेंट स्टीफंस में शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। एक टाइम में बड़े लेवल पर स्टूडेंट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की वजह से वेबसाइट धीमा हो सकता है। ऐसे में कैंडिडेटेस अपना धैर्य बनाए रखें।
ये भी पढ़ें... DU एडमिशन 2017: दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम, इन तरीकों से दे सकते है आवेदन फीस
ऐसे करें आवेदन
-ऑफिशियल वेबसाइट https://www.du.ac.in/ पर जाएं।
-एडमिशन पोर्टल की लिंक पर जाकर अपना प्रीफरेंस और निजी विवरण यहां दें।
-जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर उसे सब्मिट कर दें।
-एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।