TRENDING TAGS :
DU Admission 2017: दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 2 प्रतिशत तक गिरावट
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी कट-ऑफ में छात्रों के लिए राहत है। ज्यादातर कॉलेजों में सभी कोर्स ओपन हैं। ऐवरेज कमी 0.25% से 1% तक है। कुछ कोर्सेज में 1.5% से 2% की गिरावट आई है। इस कटऑफ के आधार पर 1 जुलाई से 4 जुलाई तक एडमिशन होंगे।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी कट-ऑफ में छात्रों के लिए राहत है। ज्यादातर कॉलेजों में सभी कोर्स ओपन हैं। ऐवरेज कमी 0.25% से 1% तक है। कुछ कोर्सेज में 1.5% से 2% की गिरावट आई है। इस कटऑफ के आधार पर 1 जुलाई से 4 जुलाई तक एडमिशन होंगे।
छात्रों को मौका
-टॉप कॉलेजों के टॉप कोर्सेज में कमी 0.25% से 0.5% के बीच है।
-कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स बंद भी हुए हैं।
-लेडी श्रीराम कॉलेज में जनरल कैटिगरी के सिर्फ 4 कोर्स में अब दाखिले के मौके है।
-एसआरसीसी में इकनॉमिक्स ऑनर्स जनरल और ओबीसी के लिए बंद हो चुका है।
-अपने दूसरे कोर्स के लिए सिर्फ 0.25% कम कर कॉलेज ने 97.5% पर छात्रों को मौका दिया है।
खबर पूर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...
पॉपुलर कोर्सेज में गिरावट
-डीयू के पॉप्युलर कोर्स बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए 0.25% से 1.5% तक गिरावट आई है।
-जानकी देवी, दौलतराम, अरबिंदो, कमला नेहरू समेत कई कॉलेजों में इंग्लिश ऑनर्स में 1 से 2% के बीच कमी आई है।
-बीए कोर्स के लिए भी लगभग सभी कॉलेजों में ऐवरेज 1% की कमी आई है।
-कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में लगभग सभी वोकेशनल कोर्सेज में 2% तक कमी हुई है।
-ईवनिंग कॉलेजों में भी 1% से 2% की कमी नजर आई है।
-किरोड़ीमल, अरबिंदो, डीडीयू, महाराजा अग्रसेन समेत कई कॉलेजों में साइंस कोर्सेज में 0.33% से लेकर 2% कटऑफ गिरी है।