×

DU Admission 2017: दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 2 प्रतिशत तक गिरावट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी कट-ऑफ में छात्रों के लिए राहत है। ज्यादातर कॉलेजों में सभी कोर्स ओपन हैं। ऐवरेज कमी 0.25% से 1% तक है। कुछ कोर्सेज में 1.5% से 2% की गिरावट आई है। इस कटऑफ के आधार पर 1 जुलाई से 4 जुलाई तक एडमिशन होंगे।

priyankajoshi
Published on: 2 July 2017 1:27 PM IST
DU Admission 2017: दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 2 प्रतिशत तक गिरावट
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी कट-ऑफ में छात्रों के लिए राहत है। ज्यादातर कॉलेजों में सभी कोर्स ओपन हैं। ऐवरेज कमी 0.25% से 1% तक है। कुछ कोर्सेज में 1.5% से 2% की गिरावट आई है। इस कटऑफ के आधार पर 1 जुलाई से 4 जुलाई तक एडमिशन होंगे।

छात्रों को मौका

-टॉप कॉलेजों के टॉप कोर्सेज में कमी 0.25% से 0.5% के बीच है।

-कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स बंद भी हुए हैं।

-लेडी श्रीराम कॉलेज में जनरल कैटिगरी के सिर्फ 4 कोर्स में अब दाखिले के मौके है।

-एसआरसीसी में इकनॉमिक्स ऑनर्स जनरल और ओबीसी के लिए बंद हो चुका है।

-अपने दूसरे कोर्स के लिए सिर्फ 0.25% कम कर कॉलेज ने 97.5% पर छात्रों को मौका दिया है।

खबर पूर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...

पॉपुलर कोर्सेज में गिरावट

-डीयू के पॉप्युलर कोर्स बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए 0.25% से 1.5% तक गिरावट आई है।

-जानकी देवी, दौलतराम, अरबिंदो, कमला नेहरू समेत कई कॉलेजों में इंग्लिश ऑनर्स में 1 से 2% के बीच कमी आई है।

-बीए कोर्स के लिए भी लगभग सभी कॉलेजों में ऐवरेज 1% की कमी आई है।

-कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में लगभग सभी वोकेशनल कोर्सेज में 2% तक कमी हुई है।

-ईवनिंग कॉलेजों में भी 1% से 2% की कमी नजर आई है।

-किरोड़ीमल, अरबिंदो, डीडीयू, महाराजा अग्रसेन समेत कई कॉलेजों में साइंस कोर्सेज में 0.33% से लेकर 2% कटऑफ गिरी है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story