×

DU Admission 2021: आज से शुरू हो रही है एडमिशन की प्रक्रिया, जल्दी करें अप्लाई

Du Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 Oct 2021 10:58 AM IST
Du admission today
X

DU Admission 2021: आज से शुरू हो रही है एडमिशन की प्रक्रिया (social media)

DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले का प्रोसेस (Admission process) आज से शुरू होने वाला हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीयू ने स्नातक, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ सूची 1 अक्टूबर को ही जारी कर दी थी।

ऐडमिशन प्रोसेस ऑनला,इन होगी

इस साल डीयू में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। डीयू प्रवेश के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने छात्रों को पहले घंटे और आखिरी घंटे में रजिस्‍ट्रेशन से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इस समय ट्रैफिक अधिक होगा। बता दें की इस साल कुल 8 कॉलेज और 10 कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए 100 प्रतिशत कट-ऑफ है। डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट 2021 के अनुसार पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर, 2021 है।

यह है इंपोर्टेंट डिटेल्स

  • प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज यह हैं - कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं अनंतिम प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के स्व-सत्यापित फोटो।
  • प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक व्यक्तिगत संबद्ध कॉलेज की वेबसाइटों पर 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 6 अक्टूबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी।
  • आवेदन सात अक्टूबर शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • जो छात्र इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित का आवेदन किया था, उन्हें रजिस्ट्रेशन की शुरुआत से पहले यूनिवर्सिटी की मंजूरी की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई थी।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
  • 10 पाठ्यक्रमों वाले 7 से अधिक कॉलेज 100 फीसदी कट ऑफ पर हैं। सीबीएसई के 90 फीसदी अंक वाले छात्रों ने दाखिले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story