TRENDING TAGS :
DU दाखिले का आखिरी मौका, चूके छात्रों को अगले साल मिलेगा मौका
डीयू के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न वर्गों की सीटें भरने के लिए शुरूआत में 5 कटऑफ जारी कर उसके बाद मेरिट से दाखिले लेने का फैसला किया था। इस प्रक्रिया के बाद भी लगभग सात हजार से अधिक सीटें खाली रहने पर प्रशासन ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में तीन और कटऑफ जारी की। आठ कटऑफ जारी होने के बावजूद भी सीटें खाली रह गई है। अब यह सीटें खाली रहने पर भी मंगलवार के बाद से नहीं भरी जाएंगी। जून से चली आ रही दाखिले की दौ़ड़ अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है। दाखिले की तारीख पहले से ही 31 अगस्त तय थी लिहाजा अब तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) दाखिले का आखिरी मौका अब समाप्त हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2016-17 में रेगुलर कॉलेज और नॉन कॉलिजिऐयट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में मंगलवार को अंतिम दिन था। जो छात्र इस साल दाखिला लेने से चूके हैं उन्हें अगले साल ही मौका मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें... एकेटीयू : अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्स में शामिल होगा डिजिटल मीडिया
दाखिले की दौ़ड़ अब पूरी तरह से खत्म
-डीयू के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न वर्गों की सीटें भरने के लिए शुरूआत में 5 कटऑफ जारी कर उसके बाद मेरिट से दाखिले लेने का फैसला किया था।
-इस प्रक्रिया के बाद भी लगभग सात हजार से अधिक सीटें खाली रहने पर प्रशासन ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में तीन और कटऑफ जारी की।
-आठ कटऑफ जारी होने के बावजूद भी सीटें खाली रह गई है।
-अब यह सीटें खाली रहने पर भी मंगलवार के बाद से नहीं भरी जाएंगी।
ये भी पढ़ें... UPSC में 117 पदों के लिए वैकेंसी, 15 सितंबर तक करें आवेदन
-जून से चली आ रही दाखिले की दौ़ड़ अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है।
-दाखिले की तारीख पहले से ही 31 अगस्त तय थी लिहाजा अब तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
एनसीवेब में भी दाखिला लेने का अंतिम मौका
-अब एनसीवेब की कोई और कटऑफ जारी नहीं होगी।
-सातवीं कटऑफ के दाखिले शुरु होने से पहले लगभग 500 सीटें खाली थी।
-सोमवार को शुरु हुए दाखिलों के बाद ढाई सौ से अधिक सीटों पर दाखिले हो गए।
-ऐसा अनुमान है कि अभी भी काफी कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी की काफी सीटें खाली है।
ये भी पढ़ें... IIT में कैंपस सेलेक्शन की नई नियमावली जारी, दिसंबर से होगा छात्रों का चयन