×

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में अब एक साथ कर सकेंगे तो डिग्री पूरी, पूरे करने होंगे जरूरी नियम

DU ADMISSION DUAL degree: अब दिल्ली विश्वविद्यालय के नए नियम के अनुसार एक साथ दो विभिन्न डिग्री कोर्स कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Oct 2024 4:42 PM IST
DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में अब एक साथ कर सकेंगे तो डिग्री पूरी, पूरे करने होंगे जरूरी नियम
X

Delhi university admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद अच्छी सूचना है. अब DU में कैंडिडेट्स एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम पूरी कर सकते हैं। निर्देशित अधिसूचना के अनुसार, डीयू कॉलेजों या विभागों में नियमित मोड के माध्यम से एक कोर्स में संस्थान की तरफ से प्रवेश लें सकते हैं तो दूसरी तरफ ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के जरिये से स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. इस नियम के तहत एक बात आवश्यक तौर पर ध्यान रखनी होगी. कोई भी कैंडिडेट्स एक ही टाइम में दो समान ग्रेजुएट शैक्षणिक डिग्री , जैसे कि बी.कॉम (ऑनर्स) और दूसरी डिग्री बी.कॉम उत्तीर्ण करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. भले ही उनमें से एक डिग्री कैंडिडेट्स क्यों ना ODL ओडीएल प्रारूप में कर रहे हों

एक साथ दो डिग्री लेने का नियम

एक साथ जो भी दो डिग्री कैंडिडेट करना चाहते हैं उसके लिए दोनों विशेष कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग सभी शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति करनी जरूरी है जिसमें कक्षाओं में भाग लेना, आंतरिक मूल्यांकन पूरा करना, असाइनमेंट जमा करना, प्रस्तुतियां देना और प्रत्येक डिग्री के लिए पदोन्नति मानदंड पूरा करना जैसी अन्य कई सारी गतिविधि जरूरी है।

अलग अलग कोर्स करने होंगे पूरे

अनिवार्य पाठ्यक्रमों दो बार ना पढ़ना पड़े इसके लिए इस प्रावधान से बचने के लिए स्टूडेंट्स ने पहले जिस प्रोग्राम में दाखिला लिया होगा उसके लिए वो पाठ्यक्रम पूरा करना अनिवार्य तौर पर जरूरी

है चाहे एडमिशन रेगुलर लिया गया हो या ओडीएल मोड में लिया गया हो.

जरूरी कोर्स को पूरा करना अनिवार्य

नियमानुसार, यदि कोई स्टूडेंट पहले किसी नियमित कार्यक्रम में एडमिशन लेता है, तो उसे उस कार्यक्रम के लिए जरूरी कोर्स को पूरा करना पहली प्राथमिकता है । यदि पहले ODL कार्यक्रम में दाखिला लेता है तो ठीक उसी तरह उस कार्यक्रम के लिए जरूरी पाठ्यक्रमों को प्रेफ़्रेन्स दी जाएगी। इसलिए दो कोर्स एक साथ करने के लिए नए नियमों को पहले अच्छे से समझ लेना आवश्यक है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story