TRENDING TAGS :
DU में एडमिशन के पहले दिन सर्वर हुआ धीमा, रफ्तार पकड़ने में लग सकता है 2 दिन का समय
लखनऊ : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में ऑनलाइन एडमिशन के पहले दिन सर्वर की रफ्तार धीमी पड़ गई। इससे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पहले ही दिन अधिकतर कॉलेज में खासा भीड़ देखने को मिली।
ऑनलाइन प्रक्रिया में कॉलेज और कोर्स सेलेक्शन के बाद छात्रों को फॉर्म डाउनलोड करने में परेशानी हुई। दोपहर 12 बजे के बाद काम शुरू हो गया लेकिन एडमिशन पोर्टल 2 घंटे तक स्पीड धीमी रही।
प्रिंसिपलों का क्या कहना है?
तकनीकी समस्या के कारण कई कॉलेजों ने देर शाम तक स्टूडेंट्स के एडमिशन मंजूर किए। कई कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि नया सिस्टम होने की वजह से परेशानी हुई और कम दाखिले हुए, लेकिन अगले दो दिनों में दाखिला प्रक्रिया रफ्तार पकड़ लेगी।
छात्रों को मिला 3 दिन का समय
-श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में (एसआरसीसी) में बीकॉम ऑनर्स और ईको ऑनर्स की 623 सीटों के लिए 170 एडमिशन कॉलेज ने मंजूर किए।
-स्टूडेंट्स को फीस जमा कराने के लिए 3 दिन का समय मिला है।
-मिरांडा हाउस में कुल 1001 सीटों पर 80 दाखिले मंजूर किए गए, जबकि बीते साल यह संख्या 195 थी।
-कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. प्रतिभा जौली ने बताया कि शुरुआत में 9.30 से 11.30 बजे तक थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन बाद में सब सही हो गया।
इन कॉलेजों में हुए एडमिशन
-सोशोलॉजी और बीए प्रोग्राम में सबसे अधिक दाखिले मंजूर किए गए।
-वहीं अरबिंदो कॉलेज में पहले दिन 70 एडमिशन मंजूर हुए।
-कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विपिन अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की सहायता के लिए 4 कंप्यूटर लैब भी खोली गईं, इससे कि उन्हें फॉर्म डाउनलोड करने में परेशानी न हो।
-कॉलेज में सबसे अधिक 40 दाखिले बीकॉम में मंजूर हुए।
-किरोड़ीमल कॉलेज में 43, जबकि रामजस कॉलेज कुल 27 दाखिले मंजूर किए गए।
-यहां बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 99.25 फीसदी रखी गई।
-अभीतक कॉलेज ने यह जानकारी नहीं दी कि इस कट ऑफ पर कितने दाखिले हुए।