TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DU UG Calendar 2024: DU ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर, जानें कब शुरू और कब खत्म होगी इस वर्ष की पढ़ाई

डी यू का पहला सेमेस्टर 24 दिसंबर को खत्म होगा और सेकंड सेमस्टर 27 जनवरी से शुरू होगा इस सत्रकाल के दौरान अवकाश भी रहेंगे

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 3 Aug 2024 6:37 PM IST
DU UG Calendar 2024: DU ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर, जानें कब शुरू और कब खत्म होगी इस वर्ष की पढ़ाई
X

DU ACADEMIC YEAR CALENDER 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय DU द्वारा 2024-2025 सत्र में प्रवेश वालों के लिए प्रवेश और सत्र संबंधी जानकारी आसान कर दी गयी हैं I दरअसल DU ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए शनिवार को शैक्षणिक कैलेंडर प्रकाशित कर दिया हैं। निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार , जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए नए बैच की शुरुवात 29 अगस्त होगीI CUET रिजल्ट में देरी के चलते इस बार डीयू का एजुकेशन सेशन इस वर्ष आगे बढ़ गया हैI

डीयू शैक्षिक सत्र 7 जून तक रहेगा संचालित

शैक्षिक सत्र कैलेंडर पर नजर डालें तो इस वर्ष शुरू हुए यूजी प्रोग्राम का सत्र 2025 में 7 जून तक संचालित रहेगाI
निर्धारित पाठ्यक्रम सत्र के अनुसार UG कोर्सेज का फर्स्ट सेमेस्टर 29 अगस्त से शुरू होगा।
इसके बाद 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मिड सेमेस्टर के लिए एक सप्ताह का ब्रेक निर्धारित किया गया है।
इस समयांतराल बाद 4 नवंबर से फिर से सत्र शुरू होगाI फिर लगातार कक्षाएं होंगी और ये सेमेस्टर 24 दिसंबर तक संचालित होगा।
उसके बाद प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के लिए अवकाश की घोषणा होगीI
पहले सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुवात 6 जनवरी, 2025 से होगी और 25 जनवरी, 2025 तक ये परीक्षाएं चलेंगी। इसके बाद दो दिन का अवकाश होगा।

द्वितीय (सत्र) सेमेस्टर 27 जनवरी से शुरू होगा

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार द्वितीय सत्र 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगा और ये मार्च 9 तक संचालित होगा I इसके बाद 9 मार्च से 16 मार्च तक मध्य सेमेस्टर का अवकाश दिया जायेगाI कक्षाएं 17 मार्च को फिर से शुरू होंगी और प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को 25 मई से अवकाश प्रदान किया जाएगा। नियमानुसार थ्योरी परीक्षाएं 7 जून से प्रारम्भ होंगी। इसके साथ ही शैक्षणिक वर्ष 29 जून से 20 जुलाई, 2025 तक संचालित होकर ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ पूर्ण होगा।

प्रथम सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई को हुई थी शुरू

डीयू नियमित कार्यक्रम के अनरूप संस्थान में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई को शुरू हुई थी,जिसमें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर 2,70,000 से भी अधिक स्टूडेंट्स ने कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किये ।

द्वितीय सत्र में 71,000 सीटों पर हुआ रजिस्ट्रशन

फिलहाल द्वितीय सत्र में जो अभ्यर्थी स्नातक में दाखिला ले रहे हैं उनके लिए विभिन्न यूजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सीयूईटी-यूजी के माध्यम से डीयू के लगभग 65 से ज्यादा संस्थानों में 71,000 से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है।हालांकि, CUET UG के परिणाम में देरी हो गयी जिसके चलते अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ाI



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story