×

DU में 8वीं कटऑफ जारी, दाखिला पाने का आखिरी मौका

छात्रों को इस कटऑफ में भी बीकॉम ऑनर्स, बी.कॉम, इतिहास और अंग्रेजी में एडमिशन के मौके है। अब डीयू प्रशासन खाली सीट रहने पर भी एडमिशन प्रॉसेस को आगे नहीं बढ़ाएगी। इस कटऑफ में एडमिशन नहीं लेने वाले को अब अगले साल ही दाखिले का मौका मिल पाएगा। आठवीं कटऑफ डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

priyankajoshi
Published on: 29 Aug 2016 8:43 AM GMT
DU में 8वीं कटऑफ जारी, दाखिला पाने का आखिरी मौका
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्टूडेंट्स के लिए दाखिला पाने का अंतिम मौका है। डीयू की आठवीं कटऑफ के लिए सोमवार से दाखिले शुरू हो गए है। दाखिले का मौका दो दिनों तक मिलेगा।

ये भी पढ़ें... MSc में दाखिले के लिए JAM का नोटिफिकेशन, 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

-छात्रों को इस कटऑफ में भी बीकॉम ऑनर्स, बी.कॉम, इतिहास और अंग्रेजी में एडमिशन के मौके हैं।

-अब डीयू प्रशासन खाली सीट रहने पर भी एडमिशन प्रॉसेस को आगे नहीं बढ़ाएगी।

-इस कटऑफ में एडमिशन नहीं लेने वाले को अब अगले साल ही दाखिले का मौका मिल पाएगा।

-आठवीं कटऑफ डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

-हालांकि इसमें सातवीं कटऑफ की तुलना में मामूली गिरावट आई है।

-छात्रों को जहां भी मौका मिल रहा है वह दाखिला लें रहे है।

ये भी पढ़ें... APJ इंटरनेशनल यूजी स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन, लास्ट डेट 9 जनवरी 2017

13 कॉलेजों में एडमिशन के मौके

-आठवीं कटऑफ के आधार पर बी.कॉम ऑनर्स में 13 कॉलेजों में एडमिशन पाने का मौका है।

-बी.कॉम में एआरएसडी में 92.50, भारती कॉलेज में 83.75, दौलतराम में 94, लक्ष्मीबाई कॉलेज में 87.50, मोतीलाल में 89.75 फीसदी पर दाखिला मिलेगा।

-वहीं बी.कॉम ऑनर्स में कालिंदी कॉलेज में 92.75, दौलतराम में 95, मोतीलाल नेहरू में कटऑफ 93 फीसदी है।

-सबसे कम कटऑफ श्रद्धानंद कॉलेज में 85 फीसदी है।

-इतिहास ऑनर्स में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 10 कॉलेजों में मौका है।

-डीयू प्रशासन का कहना है कि स्टूडेंट्स पहले कहीं एडमिशन ले चुके है तो वह दूसरी जगह दाखिला रद्द कराने से बचें। अगर वह ऐसा कर रहे है तो पहले जहां दाखिला लेना है वहां नियम व शर्तो का आकलन करें, ताकि बाद में दाखिला रद्द कराने के बाद नुकसान ना झेलना पड़े।

एनसीवेब में एडमिशन शुरू

नेशनल कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने इस बार खाली सीटों को भरने के लिए सातवीं कटऑफ जारी हो गई है। उनके कुल 25 सेंटरों में करीब 500 सीटें खाली पड़ी है।

सीटें खाली रहने की वजह से उन्हें दोबारा से दाखिला प्रक्रिया को ओपन करना पड़ा। एनसीवेब की कटऑफ सोमवार से शुरू हो गया है जो 30 अगस्त तक एडमिशन चलेगा। यह दाखिला पाने का आखिरी मौका है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story