×

DELHI UNIVERSITY में ऑनलाइन एडमिशन शुरू, 19 जून तक करें आवेदन

By
Published on: 1 Jun 2016 5:43 PM IST
DELHI UNIVERSITY में ऑनलाइन एडमिशन शुरू, 19 जून तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में ग्रेजुएशन की लगभग 60,000 सीटों के लिए एडमिशन प्रॉसेस 1 जून दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। इस बार ऑफलाइन फॉर्म भरने की सुविधा को समाप्त कर दाखिले को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है।

इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन एडमिशन शुरू किए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार एक ही फॉर्म के जरिए सामान्य-ओबीसी, एससी-एसटी के साथ कश्मीरी विस्थापित, शहीद विधवाओं की संतान, ईसीए-स्पोर्ट्स व नॉन कॉलिजिएट के आवेदन भी ऑनलाइन ही होंगे।

19 जून तक होगा आवेदन

-ऑनलाइन आवेदन 19 जून तक होगा।

-पहली कट ऑफ 27 जून को आएगी, जिसके बाद दाखिला प्रक्रिया 16 अगस्त तक होगी।

-एडमिशन प्रॉसेस ऑनलाइन होने के कारण इस बार सभी कॉलेजों की एक दूसरे के दाखिलों पर भी नजर रहेगी।

-इस बार पूरी तरह से एडमिशन प्रॉसेस को स्टूडेंट फ्रैंडली बनाया गया है।

-दाखिले के लिए एक अलग से पोर्टल होगा, जो व्यक्तिगत जानकारी से लेकर फीस जमा कराने के चरणबद्ध तरीके होंगे।

स्कैन डॉक्यूमेंट्स करें अपलोड

-पोर्टल से आवेदन करने के बाद छात्रों को इसके साथ ही अपने स्कैन दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।

-उसके बाद एक पेज सामने आएगा। इसमें स्टूडेंटेस को कोर्स 'का सेलेक्शन करना होगा।

-अगर डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करेंगे तो अगले चरण पर जाने से पहले एक आप्शन आएगा कि क्या उन्होंने स्वयं सत्यापित दस्तावेज किए हैं।

-फीस जमा कराने के लिए कॉलेज से छात्र को स्लिप मिलेगी, इसके आधार पर वह ऑनलाइन ही कोर्स के मुताबिक फीस का भुगतान करेगा।

-यह जानकारी सभी कॉलेजों तक पहुंच जाएगी कि किस छात्र ने किस कॉलेज के किस कोर्स में दाखिला लिया है।

सीटों की जानकारी डीयू पोर्टल पर होगी अपलोड

-हर बार कॉलेजों को सीटों से ज्यादा एडमिशन की परेशानी होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

-केवल 5 कट ऑफ ही जारी की जाएगी।

-इसके बाद सीटें खाली रहने पर कॉलेज अपने स्तर पर कॉलेज, कोर्स व केटेगिरी के आधार पर सीटों की जानकारी डीयू पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

-जिन्होंने 1 जून से 19 जून के बीच आवेदन कराया होगा, वहीं खाली सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

खाली सीटों पर मिलेंगे 3 दिन

-खाली सीटों पर आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 3 दिन मिलेंगे।

-इन आवेदनों के आधार पर कॉलेज एक मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे।

-जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें दाखिले के लिए 2 दिन मिलेंगे।

-सीटें खाली रहने पर 3 मेरिट निकाली जाएगी।

-खास बात यह है कि यदि छात्र अपना दाखिला रद्द करना चाहता है तो वह कॉलेज जाकर इसके लिए आवेदन करेगा।

-कॉलेज उसका एडमिशन रद्द कर ऑनलाइन जानकारी देगा।

ये है एडमिशन पॉलिसी

-डीयू के कॉलेजों में दाखिले के लिए लागू बेस्ट फोर का फॉर्मूला लागू होगा।

-बेस्ट फोर में 1 भाषा और 3 एकेडमिक विषयों को शामिल किया जा सकेगा।

-डीयू के एकेडमिक विषयों की सूची में इस बार लीगल स्टडी को भी जगह दी गई है।

-इस सूची में ऐसे एकेडमिक विषय होंगे, जिन्हें बेस्ट फोर में शामिल किया जाएगा।

-यह लिस्ट सभी कॉलेजों के लिए एक समान होगी।

-यदि कोई छात्र इस सूची के इतर किसी विषय को बेस्ट फोर में शामिल करता है तो उसके अंकों में 2.5 फीसदी के हिसाब से 10 अंकों की कटौती होगी।

स्ट्रीम में बदलाव करने पर पांच फीसदी की कटौती

-डीयू में एडमिशन के लिए नियम बीते साल के नियमों के समान ही है।

-अगर कोई स्टूडेंट अपनी स्ट्रीम में बदलाव करता है तो उसके 5% की कटौती होगी।

-किसी छात्र के साइंस में 90% अंक हैं और वह कॉमर्स में एडमिशन लेता है तो उसका दाखिला 95 फीसदी पर होगा।

-कोई छात्र आर्ट्स से कॉमर्स में जाता है तो उसके पांच फीसदी अंक काटे जा सकते हैं।

-इस बार भी बीकॉम ऑनर्स व इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए गणित विषय अनिवार्य है।

छात्राओं को एक फीसदी की छूट

-बीते वर्षों में देखने में आता है कि कुछ कॉलेज छात्राओं को दाखिले के लिए 2 से 5 फीसदी तक की छूट प्रदान करते हैं।

-इस बार छात्राओं को मिलने वाली इस छूट में कटौती की गई है।

-लगभग 25 कॉलेज छात्राओं को अधिकतम एक फीसदी तक की छूट प्रदान करेंगे।

-इसकी जानकारी कॉलेजों को डीयू प्रशासन को देनी होगी।

-एक फीसदी से अधिक की छूट कॉलेज नहीं दे सकेंगे।

पहली कट ऑफ में चूके, दूसरी सूची में मिलेगा चांस

-डीयू एडमिशन प्रॉसेस में इस बार भी पहली कट ऑफ में चूके छात्रों को दूसरी कट ऑफ में दाखिला मिल जाएगा।

-हालांकि इस तरह के दाखिले का अवसर दूसरी कट ऑफ के अंतिम दिन ही छात्रों को मिलेगा।

-यह अवसर भी तभी मिलेगा जब उस कॉलेज और कोर्स में सीटें बचेंगी।

-इसी तरह जो दूसरी लिस्ट में दाखिला लेने से चूकेगा उसे तीसरी में मौका मिल जाएगा।

-अन्य कट ऑफ के लिए यही सिस्टम रहेगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म से 55 कोर्सेज में आवेदन

-डीयू में एडमिशन के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में 55 कोर्सेज का ऑप्शन छात्रों के लिए होगा।

-इस तरह एक ही बार में कई कोर्सेज के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

-चूंकि इस बार एडमिशन प्रॉसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।

-ऐसे में छात्रों की सहूलियत के लिए एक विस्तृत रूप में इंर्फोमेशन बुलेटिन तैयार किया गया है।

-इंफोर्मेशन बुलेटिन में काफी विस्तृत जानकारी छात्रों को मिलेगी।

-उसमें इस तरह से एफएक्यूएज डाले गए हैं जिससे कि छात्र की हर समस्या का समाधान हो जाएगा।

डीयू एडमिशन 2016-17 गाइडलाइंस की एबीसी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून से 19 जून

सामान्य व ओबीसी 100 रुपए

एससी-एसटी व पीडब्लयूडी 50 रुपए

स्पोर्ट्स फीस व ईसीए 100 रुपए

कब से जारी होगी कटऑफ लिस्ट?

पहली लिस्ट 27 जून (सुबह 9 बजे)

दस्तावेजों की जांच व दाखिला मंजूरी 27 से 29 जून (1 बजे तक)

दूसरी लिस्ट 1 जुलाई (9 बजे)

दस्तावेजों की जांच व दाखिला मंजूरी 1 जुलाई से 4 जुलाई

तीसरी लिस्ट 7 जुलाई(9 बजे)

दस्तावेजों की जांच व दाखिला मंजूरी 7 जुलाई से 9 जुलाई

चौथी लिस्ट 12 जुलाई(9 बजे)

दस्तावेजों की जांच व दाखिला मंजूरी 12 जुलाई से 14 जुलाई

पांचवीं लिस्ट 16 जुलाई(9 बजे)

दस्तावेजों की जांच व दाखिला मंजूरी 16 जुलाई से 19 जुलाई

एडमिशन का समय

सुबह की पाली के कॉलेजों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक

शाम की पाली के कॉलेजों में शाम 4 बजे से 7 बजे तक



Next Story