TRENDING TAGS :
DU PG Admission 2022: इस तिथि को जारी होगा डीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट, यहां देखें शेड्यूल
DU PG Admission 2022: मेरिट सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवार 1 से 3 दिसंबर के बीच प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 30 नवंबर, 2022 को जारी करेगा। सूची डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट entry.uod.ac.in पर घोषित की जाएगी। मेरिट सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवार 1 से 3 दिसंबर के बीच प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। सेकेंड मेरिट लिस्ट 7 दिसंबर को घोषित की जाएगी और एडमिशन 8 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होंगे। तीसरी मेरिट लिस्ट 10 दिसंबर को निकलेगी। विश्वविद्यालय सीटों की उपलब्धता के आधार पर मेरिट लिस्ट प्रकाशित करेगा।
DU PG Admission 2022: तीसरे चरण के लिए शेड्यूल
- तीसरे चरण की एडमिशन लिस्ट पब्लिश होने की तिथि- 12 दिसंबर 2022
- उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने की तिथि - 13 से 14 दिसंबर 2022
- कॉलेज द्वारा तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन वेरीफिकेशन और स्वीकार करने की तिथि- 13 दिसंबर (सुबह 10 बजे) - 15 दिसंबर (दोपहर 1 बजे)।
- तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए शुल्क भुगतान करने की तिथि- 15 दिसंबर (रात 11:59 बजे)।
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस और मेरिट दोनों के आधार पर दिया जाता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2022 के नतीजे पहले ही घोषित कर दिए गए हैं।
यूनिवर्सिटी ने DUET 2022 का रिजल्ट 22 नवंबर, 2022 को जारी किया था। उम्मीदवार ध्यान दें कि डीयूईटी पीजी रिजल्ट में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले ही प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने उल्लेख किया है कि यदि आवश्यक हुआ तो तारीख या मेरिट लिस्ट की घोषणा बाद में की जाएगी। अभी तक पहली तीन सूचीयों का शेड्यूल जारी हुआ है।