×

DU में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 10 जून तक करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज (ईवनिंग) में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 53 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्तियां अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 10 जून 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 2 Jun 2017 5:16 PM IST
DU में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 10 जून तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज (ईवनिंग) में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 53 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्तियां अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 10 जून 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर,

कुल पद: 53

विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण

कॉमर्स : 13 पद

इकोनॉमिक्स : 08 पद

इंग्लिश : 10 पद

हिन्दी : 11 पद

हिस्ट्री : 07 पद

मैथमेटिक्स : 01

पॉलिटिकल साइंस : 01

इन्वायरन्मेंटल स्टडीज : 02

आगे की स्लाइड्स में जानेंं क्या है योग्यता...

योग्यता :

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

-यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो।

-यूजीसी साल 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स नेट/ स्लेट/ सेट में पास न होने पर भी आवेदन के योग्य हैं।

-यूजीसी जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं करता, उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट पास होना अनिवार्य नहीं है।

सैलरी : 15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 6000 रुपए।

सेलेक्शन प्रॉसेस : योग्य कैंडिडेट्स के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

-500 रुपए। इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

-एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।

जरूरी सूचना

-एससी, एसटी, दिव्यांगों और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) केटेगरी के कैंडिडेट्स को मास्टर डिग्री के लिए तय अंकों में पांच फीसदी की छूट मिलेगी।

-एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने पर अलग से आवेदन और शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जून 2017

आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रकिया...

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘नोटिस/ सर्कुलर’ लिंक पर क्लिक करें।

-अब इसके अंतर्गत दिए गए ‘अप्वाइंटमेंट टू द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर’ लिंक पर क्लिक करें।

-इस तरह पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

-अब फिर ‘नोटिस/ सर्कुलर’ लिंक पर क्लिक करें। इसमें दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर’ लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मिलने वाले ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’

लिंक पर क्लिक करें।

-अब न्यू अकाउंट में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक कर दें।

-इस तरह आवेदक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। अब आवेदित पद और विभाग आदि का चयन करें।

-फिर विज्ञापन नंबर सिलेक्ट करें और दांयी तरफ दिए गए ‘अप्लाई’ बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक दर्ज करें।

-फॉर्म भरने के दौरान अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। ये तीन फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

-इसके बाद शुल्क का भुगतान करें। फिर भरे हुए आवेदन को सब्मिट कर दें।

-अब ‘प्रिंट फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह भरा हुआ आवेदन डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

अधिक जानकारी के लिए इन फोन नंबर 011-27213402, 27130356 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ई-मेल : recruitment@satyawatie.du.ac.in



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story