×

DU में भर्तियां, 8वीं पास के लिए मौका, 24 अप्रैल तक करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के हिंदू कॉलेज में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS) के 26 पद के लिए आवेदन मंगाए है। पदों के लिए कॉलेज 24 अप्रैल तक डाक से आवेदन स्वीकार करेगा।

priyankajoshi
Published on: 14 April 2017 9:16 AM GMT
DU में भर्तियां, 8वीं पास  के लिए मौका, 24 अप्रैल तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के हिंदू कॉलेज में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS) के 26 पद के लिए आवेदन मंगाए है। पदों के लिए 24 अप्रैल तक डाक से आवेदन कर सकते है।

एमटीएस, कुल पद : 20

-लैबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 15

-लैब अटेंडेंट (कंप्यूटर लैब), पद : 01

एलिजिबिलटी : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 10वीं की परीक्षा में पास हो।

-लाइब्रेरी अटेंडेंट, पद : 04

एलिजिबिलटी : 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। लाइब्रेरी साइंस/ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

एज लिमिट : 27 साल।

पदों से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

रूम बेयरर, कुल पद : 06

एलिजिबिलटी :

-किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं की परीक्षा पास की हो।

-कैटरिंग/ हाउसकीपिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। हिंदी या अंग्रेजी भाषा की जानकारी हो।

-किसी प्रतिष्ठित होटल या गेस्ट हाउस में रूम ब्वॉय के तौर पर काम करने का एक्सपीरियंस हो।

-एजुकेशन क्वालिफिकएशन के आकलन, आयु और अनुभव की गणना के लिए 24 अप्रैल 2017 को आधार माना जाएगा।

-अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी।

अधिकतम आयु : 30 साल।

वेतनमान (सभी पद) : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1800 रुपए।

सेलेक्शन प्रॉसेस : सभी पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

आवेदन फीस

-250 रुपए। शुल्क का भुगतान 'प्रिंसिपल, हिन्दू कॉलेज' के पक्ष में दिल्ली में देय डीडी से करना होगा।

-एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त होगी।

आवेदन प्रॉसेस

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। फिर 'वर्क विद डीयू' शीर्षक के नीचे मौजूद 'नोटिफिकेशन' लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद 'एडवर्टाइजमेंट फॉर द वेरियस नॉन टीचिंग एमटीएस पोस्ट्स ऑन पर्मानेंट बेसिस : हिन्दू कॉलेज' लिंक पर क्लिक करें।

-अब 'प्लीज क्लिक हियर टू रीड द कंप्लीट डॉक्यूमेंट' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें।

-विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा जुड़ा हुआ है। उसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।

-अब आवेदन फॉर्म को भरें और उसमें तय स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।

-इसके बाद आवेदन फॉर्म को मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी और डीडी के साथ निर्धारित पते पर भेज दें।

-जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म को भेजें, उसके ऊपर 'आवेदित पद का नाम' जरूर लिखें।

यहां भेजें आवेदन फॉर्म : प्रिंसिपल, हिंदू कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली-110007

अहम तिथियां

-डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 24 अप्रैल 2017 तक

-लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 04 मई 2017

-अधिक जानकारी के लिए फोन 011-27667184 और

ई-मेल principal@hinducollege.org कर सकते है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story