TRENDING TAGS :
DU ADMISSION 2024: DU के स्पॉट राउंड 1 के लिए 24 सितंबर तक जमा करें फीस, जानें पूरी डिटेल
DU ADMISSION 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पॉट राउंड के लिए सीट आवंटन स्वीकृति शुल्क जमा करने की तिथि जारी कर दी गयी है
DU ADMISSION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा 21 सितंबर को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड-1 का सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया गया था I 22 सितम्बर मध्य रात्रि 12 बजे तक सीट आवंटन स्वीकृति स्वीकार करने की अंतिम तिथि थी I DU द्वारा 24 सितम्बर तक सीट आवंटन के लिए निर्धारित स्वीकृति शुल्क भुगतान की तिथि सुनिश्चित की गयी है I
24 सितम्बर शाम 5 बजे तक जमा कर दें स्वीकृति शुल्क
दिल्ली यूनिवर्सिटी DU द्वारा जो कैंडिडेट्स सीट आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है I अब उन्हें DU यूजी स्पॉट राउंड आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन स्वीकृति शुल्क भुगतान 24 सितंबर 2024 शाम 5 बजे तक जमा करना अनिवार्य हैI ऐसा न करने पर प्रवेश प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी Iक्यों जरूरी है स्वीकृति शुल्क जमा करना
DU UG स्पॉट राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि सीट अपग्रेडेशन या वापसी का कोई विकल्प विश्वविद्यालय द्वारा तय नहीं किया गया है I जो भी स्टूडेंट्स निर्धारित आवंटित सीट को स्वीकार नहीं करेंगे वे डीयू में दाखिले के लिए अपनी पात्रता से वंचित रह जाएंगे I उन्हें यूजी 2024 प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है I Next Story