×

DU ADMISSION 2024: DU मॉप राउंड में प्रवेश का एक अंतिम मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

DU UG ADMISSION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा स्नातक प्रवेश 2024 के लिए मॉप-अप राउंड आज 27 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 Sept 2024 7:25 PM IST
DU ADMISSION 2024: DU मॉप राउंड में प्रवेश का एक अंतिम मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
X

DU ADMISSION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा स्नातक प्रवेश 2024 के लिए मॉप-अप राउंड आज 27 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं I मॉप-अप राउंड की प्रवेश योग्यता परीक्षा में मेरिट स्कोर के आधार पर संचालित होगी I कार्यक्रम के अनुसार, DU UG 2024 मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन, 27 सितंबर से प्रारम्भ हो जाएंगे ।

जिन अभ्यर्थियों को DU की काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हो सकी है, उन्हें पोर्टल ugadmission.uod.ac.in/mopup/index.php पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। DU में प्रवेश के लिए admission.uod.ac.in पर मॉप-अप राउंड के लिए रिक्त सीटों की जानकारी हासिल कर सकते हैं I

मॉप-अप राउंड शेड्यूल

डीयू यूजी मॉप-अप प्रवेश प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियां और प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार है I

चयनित कार्यक्रम के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन 27 सितंबर, शाम 5 बजे संचालित होगा

मॉप-अप प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया 27 सितंबर शाम 5 बजे से 29 सितंबर को रात 11:59 बजे तक आयोजित होगी I

कॉलेजों और कोर्स में आवेदन 30 सितंबर को शाम 5 बजे से 2 अक्तबूर को रात 11.59 बजे तक संचालित होगा I

कॉलेजों के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 अक्तबूर दोपहर 2 बजे से 5 अक्तूबर शाम 5 बजे आयोजित की जायेगी I

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी है

DU UG MOP UP प्रवेश के लिए दिशानिर्देश

मॉप-अप राउंड के दौरान CSAS UG 2024 प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर कस्ते हैं रहेगा।

कैंडिडेट्स को वैध ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करनी होगी I

अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करना है कि उनके डाक्यूमेंट्स वैध हैं, क्योंकि निश्चित संस्थान द्वारा प्रवेश के समय सभी दस्तावेजों का वैरिफिकेशन किया जाएगा ।

जो भी अभ्यर्थी DU में दाखिला लेंगे उन्हें ये वचनबद्धता प्रस्तुत करनी होगी कि प्रवेश की तिथि तक उन्हें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए DU के किसी अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है।

DU के लिए इस चरण के लिए प्रवेश शुल्क सिर्फ मॉप-अप एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ही लिया जाएगा I

जो अभ्यर्थी पहले के चरणों में CSS पोर्टल के माध्यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2024 स्कोर के आधार पर किसी कोर्स या कॉलेज में एडमिशन ले चुके हैं, वे इस मॉप-अप राउंड के लिए योग्य कैंडिडेट्स नहीं हैं।

DU UG पंजीकरण शुल्क

सभी कैडिडेट्स के लिए अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के अभ्यर्थी के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। SC (एससी), ST (एसटी), और PWD (पीडब्ल्यूबीडी) संबंधित अभ्यर्थी को 100 रुपये का भुगतान करना जरूरी है ।

MOP-UP राउंड के लिए आवेदन कैसे करें?

कैंडिडेट्स मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण करने हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

मॉप-अप एडमिशन पोर्टल पर जाएं और "नया पंजीकरण" पर क्लिक करें रजिस्टर करें और अपना प्रोफाइल पूरा करें।

सुनिश्चित करें कि शैक्षणिक विवरण अनुभाग में भरे गए अंक सही हैं। केवल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी पर ही विचार किया जाएगा।

अब डैशबोर्ड पर लॉग इन करें और प्रोग्राम और कॉलेज चुनें।

कॉलेज से अनुमोदन की प्रतीक्षा करें और प्रवेश पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story