×

ECA एडमिशन में DU ने जारी किया शेड्यूल, फाइनल ट्रायल 15 से 18 जुलाई तक

By
Published on: 5 July 2016 3:36 PM GMT
ECA एडमिशन में DU ने जारी किया शेड्यूल, फाइनल ट्रायल 15 से 18 जुलाई तक
X

नई दिल्ली : एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि वेबसाइट बहुत देर तक डाउन रही। अभी कॉलेजों और शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ट्रायल 15 से 18 जुलाई

-सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के नाम 14 जुलाई शाम 6 बजे डीयू की वेबसाइट पर आ जाएंगे।

-फाइनल ट्रायल 15 से 18 जुलाई के बीच होंगे।

-शिकायतों का निवारण उसी समय मेल से कर दिया जाएगा।

-एडमिशन का फाइनल रिजल्ट डीयू की वेबसाइट पर 19 जुलाई को सुबह 11 बजे पोस्ट किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 20 और 21 जुलाई को

-काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 20 और 21 जुलाई को होगा।

-मार्निंग कॉलेजों का समय सुबह 9 से 1

-इवनिंग कॉलेजों का समय शाम 4 से 7

-पहली एडमिशन लिस्ट 22 जुलाई सुबह 10 बजे आएगी।

-एडमिशन की प्रक्रिया 23 से 25 जुलाई तक चलेगी।

-काउंसलिंग का दूसरा राउंड 26 और 27 जुलाई को होगा।

-काउंसलिंग का तीसरा राउंड 1 सो 7 अगस्त तक चलेगा।

-काउंसलिंग के राउंड खत्म होने के बाद एडमिशन लिस्ट जारी होगी।

-एडमिशन लेने के बाद कैंडिडेट्स दोपहर तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Next Story