×

सेकेंडरी टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए नोटिस जारी, जाने आवेदन की प्रक्रिया

Bihar STET 2024 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार सेकेंडरी स्कल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए नोटिस जारी, शिक्षक पद पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस

Shikha Tiwari
Published on: 14 Dec 2023 4:14 PM IST
सेकेंडरी टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए नोटिस जारी, जाने आवेदन की प्रक्रिया
X

Bihar STET 2024 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार सेकेंडरी स्कल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आज यानि 14 दिसंबर 2023 दिन गुरूवार से आवेदन कर सकते हैं। आज शाम 4.30 बजे से एप्लीकेशन लिंक ओपन हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि-

बता दे कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 14 दिसंबर से शुरू होगी व फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2024 हैं। इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। ऐसा करने के लिए आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट – bsebstet.com. पर जाना होगा। यहाँ से आप डिटेल व अपडेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क-

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल,ओबीसी व ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 960 रूपए व दो पेपरों के लिए 1140 रूपए शुल्क देना होगा। तो वहीं एससी,एसटी को एक पेपर के लिए 760 रूपए व दोनों पेपरो के लिए 1140 रूपए शुल्क देना होगा।

कौन कर सकता हैं, आवेदन-

बिहार एसटीईटी 2024 के लिए पेपर वन व पेपर टू दोनों के लिए आप अपनी इच्छा व योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं हालांकि योग्यता अलग-अलग हैं। पेपर वन के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ डीएलएड की डिग्री के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं पेपर टू के लिए मास्टर्स डिग्री व बीएड की डिग्री होनी चाहिए। दोनो ही डिग्रियाँ यानि डीएलएड की और बीएड की संबंधित विषय में होनी चाहिए।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story