×

ICMAI CMA इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा का रिजल्ट icmai.in पर जारी, ऐसे करे चेक

ICMAI CMA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की तरफ से सीएमए दिसंबर परीक्षा रिजल्ट इसकी अधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जारी कर दिया गया है.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Feb 2024 11:46 AM IST
ICMAI CMA इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा का रिजल्ट  icmai.in पर जारी, ऐसे करे चेक
X

ICMAI CMA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की तरफ से सीएमए दिसंबर परीक्षा रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। आईसीएमएआई ने आज यानि 21 फरवरी 2024 को सीएमए (CMA) इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर कर दिया है। रिजल्ट के साथ-साथ दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स सूची व पास प्रतिशत जारी किया जाएगा। इस संबंध में CMA डॉ. आशीष Thatte ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है।


ऐसे चेक करे रिजल्ट-

  • सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाए।
  • इसके बाद ICMAI के होमपेज पर छात्र टैब चुनें।
  • फिर कनेक्ट पोर्टल पर जाएं। अब आगे दिखाई देने वाले पेज से परीक्षा टैब चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक्टिव परिणाम लिंक का चयन करें।
  • क्लिक करते ही एक लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • जिसके बाद लॉगिन के लिए अपना पंजीकरण नंबर सहित अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • फिर स्क्रीन पर आईसीएआई सीएमए रिजल्ट आ जाएगा।
  • सीएमए 2023 परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट कर लें।

बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट व फाइनल की परीक्षाऐं 10 से 17 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की गई है। परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गई थी। तो वहीं आज रिजल्ट जारी किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक डिटेल्स दर्ज करना होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story