×

NIRF Ranking 2022: IIT-मद्रास ने कायम रखी बादशाहत, जानें जेएनयू समेत अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग

NIRF Ranking 2022: बीते साल की तरह इस साल भी ओवरऑल कैटेगरी में IIT-मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर IISc बैंगलोर रहा है।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 July 2022 1:15 PM IST
IIT-Madras
X

IIT-Madras (photo: social media )

NIRF Ranking 2022: देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों की सूची शिक्षा मंत्रालय ने आज जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान (dharmendra pradhan) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) की घोषणा वर्चुअल माध्यम से की। रैंकिंग की घोषणा 11 कैटेगरी – विश्वविद्यालय, कॉलेज, कानून, चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमैंट, वास्तुकला, अनुसंधान और ओवरऑल के लिए की गई है। बीते साल की तरह इस साल भी ओवरऑल कैटेगरी में IIT-मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर IISc बैंगलोर रहा है।

रैंकिंग संस्थानों के लिए कई पैरामीटर हैं। इसमें संसाधन, अनुसंधान और स्टेकहोल्डर के अलावा शिक्षण, लर्निंग, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आउटकम, आउटरीच, समावेशिता और सहकर्मी धारणा शामिल है। तो आइए एक नजर विभिन्न कैटेगरी के टॉप 10 शिक्षण संस्थानों पर नजर डालते हैं।

शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की सूची

1. IISc बैंगलोर

2. जेएनयू

3. जामिया मिलिया इस्लामिया

4. जाधवपुर विश्वविद्यालय

5. अमृता विश्व विद्यापीठम

6. बीएचयू

7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

8. कलकत्ता विश्वविद्यालय

9. वीआईटी

10. हैदराबाद विश्वविद्यालय

शीर्ष 10 ओवरऑल कैटेगरी

1. आईआईटी मद्रास

2. IISc बैंगलोर

3. आईआईटी बैंगलोर

4. आईआईटी दिल्ली

5. आईआईटी कानपुर

6. आईआईटी खड़गपुर

7. आईआईटी रूड़की

8. आईआईटी गुवाहटी

9. एम्स, दिल्ली

10. जेएनयू

शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

1. आईआईटी मद्रास

2. आईआईटी दिल्ली

3. आईआईटी बॉम्बे

4. आईआईटी कानपुर

5. आईआईटी खड़गपुर

6. आईआईटी रूड़की

7. आईआईटी गुवाहटी

8. एनआईटी त्रिची

9. आईआईटी हैदराबाद

10. एनआईटी कर्नाटक

शीर्ष 10 प्रबंधन (एमबीए) संस्थान

1. आईआईएम अहमदाबाद

2. आईआईएम बैंगलोर

3. आईआईएम कोलकाता

4. आईआईटी दिल्ली

5. आईआईएम कोझिकोड

6. आईआईएम लखनऊ

7. आईआईएम इंदौर

8. जेवियर, जमशेदपुर

9. एनआईटीई, मुंबई

10. आईआईटी मद्रास

शीर्ष 10 कॉलेज

1. मिरांडा हाउस

2. हिंदू कॉलेज

3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई

4. लॉयला कॉलेज, चेन्नई

5. लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली

6. पीएसजीआर कृष्णाम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर

7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

8. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

9. रामकृष्ण मिशन, हावड़ा

10. किरोड़ीमल कॉलेड, नई दिल्ली



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story