TRENDING TAGS :
NCC SPL Entry 56 Course: एनसीसी सर्टिफिकेट वालो की होगी सेना में डायरेक्ट अधिकारी के पोस्ट पर भर्ती
NCC SPL Entry 56 Course: Indian Army की तरफ से NCC SPL Entry 56 Course के लिए नोटिस जारी की गई है, बता दे कि जिन उम्मीदवारो के पास एनसीसी का सर्टिफिकेट होगा उनको डायरेक्ट मिलेगी नौकरी.
NCC SPL Entry 56 Course: नेशनल कैडर कोर यानि NCC सर्टिफिकेट रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दे कि एनसीसी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को अब भारतीय सेना में डायरेक्ट भर्ती मिलेगी। Indian Army की तरफ से NCC SPL Entry 56 Course के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस के अनुसार कुल 55 पदों पर भर्तियां होगी। इसमें आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
इंडियन आर्मी में एनसीसी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए 6 फरवरी 2024 तक का समय है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
सेलेक्शन प्रोसेस-
इंडियन आर्मी में निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्तियाँ होगी। इसमें पुरूष उम्मीदवारों के कुल 50 पदों पर व महिलाओं के लिए 5 पदों पर भर्तियां होगी। इसमें आवेदन करने वाले युवाओ को मेरिट के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
ऐसे करे NCC SPL Entry 56 Course के लिए आवेदन-
- नेशनल कैडर कोर यानि NCC सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाए।
- जिसके बाद होमपेज ओपन हो जाएगा वहाँ दिए लिंक Officers Selection पर क्लिक करे।
- जिसके बाद वहाँ दिए लिंक Short Service Commission NCC (Spl) Entry Men – 56 पर क्लिक करे।
- इसके बाद के लिंक Apply Online पर क्लिक करे।
- जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म भर दे।
- जिसके बाद फार्म स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अंत में डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।
सैलरी-
चयनित उम्मीदवारो को पहले 46 हफ्तों की ट्रेनिंग लेनी होगी। इस दौरान 16260 रूपए दिए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद ऑफिसर के पद पर सेलेक्शन चयन होने के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक सैलरी होगी। तो वहीं प्रोमोशन के बाद कैप्टन बनने पर 61,300 रुपए से 1,93,900 रुपए सैलरी दी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।
साभार- Apna Bharat