×

यूपी शिक्षक पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी, इन 51 जिलो में होगी भर्तियाँ

UP Teacher Bharti 2023: यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बेघल ने इसको लेकर जानकारी दी गई हैं। राज्य के 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया हैं।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 Dec 2023 12:09 PM IST
यूपी शिक्षक पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी, इन 51 जिलो में होगी भर्तियाँ
X

UP Teacher Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया हैं। यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बेघल ने इसको लेकर जानकारी दी गई हैं। राज्य के 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया हैं। कि चयनित 6470 उम्मदवारो की फाइनल लिस्ट 27 दिसंबर 2023 को जारी की जाएगी। यूपी में साल 2016 से लंबित शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट अब जारी किया जाने वाला हैं। बता दे कि बेसिक शिक्षकों के12460 पदों पर भर्तियाँ हुई थी। लेकिन सभी पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाए थे। ऐसे में बचे हुए लोग हाईकोर्ट चले गए व अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यूपी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिस-

साल 2016 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषध की तरफ से राज्य में 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इस वैकेंसी के जरिए कुल 5990 पदों पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ। बाकि बचे हुए 6470 पद खाली रह गए हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया लंबित रह गई थी।

7 साल पहले आप इस वैकेंसी में फाइनल लिस्ट के बाद बचे हुए उम्मीदवारो ने हाईकोर्ट में केस किया व फाइनल लिस्ट जारी करने की मांग की, अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा हैं। पत्र में कहा हैं कि 27 दिसंबर 2023 को बाकी चयनित उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की गई हैं।

कब होगी काउंसलिंग-

यूपी शिक्षकों की भर्ती के लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। पत्र में कहा गया हैं कि बची सीटों पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट NIC Portal पर जारी की जाएगी। 29 दिसंबर 2023 को प्रोविजनल लिस्ट में शामिल उम्मीदवारो के शैक्षिक, ट्र्रेनिंग नोट्स की जांच की जाएगी। 30 दिसंबर को काउंसलिंग होगी व उसी दिन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में चयनित उम्मीदवारो को रजिस्ट्रेशन की कॉपी, फीस जमा करने का साक्ष्य, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्ड दो सेट, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शामिल होना होगा। जो इसमें नियुक्ति पा चुके हैं। उम्मीदवारो को शामिल नहीं किया जाएगा।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story