×

CAT Exam का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक iimcat.ac.in से फटाफट करे चेक

CAT Result 2023 Out: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ की तरफ से आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के परिणाम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Dec 2023 5:32 PM IST
CAT Exam का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक  iimcat.ac.in से फटाफट करे चेक
X

CAT Result 2023 Out: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ की तरफ से आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के परिणाम जारी कर दिया गया हैं। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। एग्जाम 3 पालियों में आयोजित किया गया था।

परीक्षा के परिणाम का इंतजार उम्मीदवारों को परीक्षा खत्म होने के अगले दिन से ही था। रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 5 दिसंबर को जारी की गई थी। लेकिन अब उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया हैं। वह रिजल्ट देख सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं। उन्हें आईआईएम लखनऊ, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोझिकोड, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम सिरमौर जैसे संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इन संस्थानों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 90 से 90 फीसदी के मध्य हैं।

कैसे करे CAT Result 2023-

  • कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाए।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story