TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CBSE Board क्लास 10वीं व 12वीं की डेटशीट में किया गया संशोधन, यहाँ करे चेक

CBSE Board Exam 2024 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से क्लास 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल इसकी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया हैं.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 5 Jan 2024 10:55 AM IST
CBSE Board Exam 2024 Date Sheet
X

CBSE Board क्लास 10वीं व 12वीं की डेटशीट में किया गया संशोधन, यहाँ करे चेक

CBSE Board Exam 2024 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से क्लास 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था। जिसके अब संशोधन किया गया हैं, जो अभ्यार्थी शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में उपस्थित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिवाइज्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार कुछ पेपरों की परीक्षा तारीखों में कुछ बदलाव किया गया हैं। क्लास 10 तिब्बती पेपर की परीक्षा अब 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जो पहले 4 मार्च को निर्धारित की गई थी। इसी प्रकार क्लास 10 रिटेल की परीक्षा जो 16 फरवरी को निर्धारित की गई थी। वह अब 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया हैं। 12वीं कक्षा की फैशन स्टडीज की परीक्षा अब 11 मार्च की जगह अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करेगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होगी। जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल को ही समाप्त होगी। क्लास 10 व 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। सभी दिन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी।

ऐसे डाउनलोड करे CBSE Board Exam 2024 Date Sheet-

  • सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक 10वीं और 12वीं की संशोधित डेट शीट पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिन डिटेल्स फिल कर दे।
  • जिसके बाद डेटशीट पीडीएफ के रूप में आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।

साभार- Apna Bharat



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story