×

CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जाने परीक्षा की तिथि

CUET PG 2024 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई हैं, जाने परीक्षा की तिथि

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 Dec 2023 11:53 AM GMT
CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जाने परीक्षा की तिथि
X

CUET PG 2024 Registration: देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य व निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले मास्टर्स डिग्री कोर्सेस में वर्ष 2024 में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 26 दिसंबर 2023 से शुरू की गई व उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 तक अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऐसे में जो छात्र CUET PG 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं वे इसे परीक्षा के लिए NTA द्वारा लांच की गई अधिकारिक वेबसाइट , pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा व फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा व फिर रजिस्टर्ड डिटेल के जरिए लॉग-इन करके विद्यार्थी एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

CUET PG 2024 Registration Fees-

छात्र ध्यान दे कि उन्हें CUET PG 2024 के लिए आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एग्जाम फीस अधिकतम दो टेस्ट पेपरों के लिए 1200 रूपए निर्धारित हैं। हालांकि, अतिरिक्त टेस्ट पेपरों के लिए भी आवेदन करते समय 600 रूपए प्रति टेस्ट पेपर एडिशिनल फीस भी भरना होगा।

CUET PG 2024 Important Dates-

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 26 दिसंबर
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि - 24 जनवरी
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि - 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक
  • आवेदन में सुधार की तिथियां - 27 से 29 जनवरी
  • एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करने की तिथि - 4 मार्च
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - 7 मार्च

CUET PG 2024 Exam Date (सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम डेट)-

  • CUET PG 2024 परीक्षा की डेट- 11 से 28 मार्च
  • CUET PG 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की डेट - 4 अप्रैल
  • CUET PG 2024 परिणाम की डेट- अभी घोषित नहीं

साभार- Apna Bharat

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story