TRENDING TAGS :
ICAI CA Result: सीए फाइनल व इंटर का रिजल्ट caresults.icai.org पर जारी, ऐसे करे चेक
ICAI CA Result; इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट इसकी अधिकारिक वेबसाइट caresults.icai.org या icai.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
ICAI CA Result 2024: सीए इंटर व फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटर व फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।
सीए नवंबर सेशन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। बात दे कि रिजल्ट की तारीख पहले ही जारी कर दी गई थी। सीए इंटर की परीक्षाएं 1 नवंबर से 16 नवंबर 2023 तक हुई थी। परीक्षा का रिजल्ट अब जारी हो गया हैं। रिजल्ट चेक करने का सटीक तरीका नीचे देख सकते है।
ऐसे चेक करे CA Inter and Final Result 2024-
- सीए इंटर और फाइनल परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट caresults.icai.org पर जाएं।
- होमपेज ओपन होने के बाद Check Results के लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद Intermediate (IPC) या Final Result के लिंक पर जाएं।
- इसके बाद डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और पिन कोड से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अंत में रिजल्ट डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, सीए इंटर व फाइनल का रिजल्ट महज एक महीने तक वेबसाइट पर रहेगा। तो वहीं लॉगिन के लिए भी कुछ ही बार मौका मिलेगा। रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ गाइडलाइंस का भी ध्यान दे।
CA Final में इतने हुए पास-
CA फाइनल रिजल्ट की बात करें तो इसमें पहले ग्रुप में महज 9.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुआ है। पहले ग्रुप में 65294 परीक्षार्थियों मेें से 6176 उम्मीदवार पास हुए है। तो वहीं दूसरे ग्रुप में 62679 में से 13540 को सफलता हासिल हुए हैं। CA Final 2nd Group में कुल 21.6 फीसदी उम्मीदवार पास हुए है। जबकि दोनों ग्रुप देने वालों में 32907 कैंडिडेट्स में से 3099 को सफलता हासिल हुई है।