×

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा ईवीएम मशीनों की तरह की जाएगी

UP Board 2024 Exam: यूपी बोर्ड 2024 परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से किया जाएगा, जिसको लेकर बोर्ड द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा ईवीएम के तरह की जाएगी.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 20 Jan 2024 11:41 AM IST
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा ईवीएम मशीनों की तरह की जाएगी
X

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से होने जा रहा है। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। बता दे कि यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 में परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा इस प्रकार की जाएगी जैसे चुनाव होने के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखा जाता है। 24 घंटे सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरे लगाए गए है। तो वहीं परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे तक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

यूपी बोर्ड 2024 एग्जाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

बता दे कि यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी डीएम, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, यूपी बोर्ड के सचिव व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देश भेजे है। परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र व दस्तावेज रखने के लिए प्राचार्य कक्ष से अलग एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इस स्ट्रांग रूम में इन समानों को रखने के लिए दो अलमारियाँ भी होंगीं। परीक्षा से पहले प्राप्त प्रश्नपत्रों को प्रथम डबल लॉक अलमारी में रखने की व्यवस्था होगी। बाकि बचे प्रश्नपत्र एवं बंडल पर्चियां दूसरी अलमारी में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम व अलमारियों की उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन सीसीटीवी के डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिन की होगी।

परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं पहुँचने पर स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग एवं परीक्षा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की संपूर्ण परीक्षा अवधि की रिकॉर्डिंग को कम से कम 6 महीने तक सुरक्षित रखना होगा। जिसे आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की चाबियां केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रहेंगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही दोनों ताले खोले जाएंंगे। संबंधित परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र ले जाने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व बाह्म केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को मोबाइल फोन को स्ट्रांग रूम में लेकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story