TRENDING TAGS :
दिल्ली पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी, इन चीजो को अवश्य लेकर जाएं
Delhi Police Physical Test Schedule: दिल्ली पुलिस ने फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) का एग्जाम शेड्यूल इसकी अधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जारी कर दिया गया हैं.
Delhi Police Physical Test Schedule: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए आवश्यक अपडेट दिया हैं। बता दे कि दिल्ली पुलिस ने फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। ऐसे में फिजिकल व मेजरमेंट टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in के माध्यम से पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) 13 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि वो अपना एडमिट कार्ड, दिल्ली पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकारियों को सलाह दी जाती हैं। कि वो अपने सभी मूल दस्तावेज अपने साथ परीक्षा के दिन ले कर सेंटर पर जरूर जाएं। इसके अलावा मूल कॉपी के साथ फोटो कॉपी का एक सेट भी साथ रखना चाहिए।
कौन शामिल हो सकता हैं-
दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल महिला व पुरूष अभ्यार्थियों का रिजल्ट 31 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य हैं।
कैसे करे दिल्ली पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड-
- दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाए।
- होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (पीईएंडएमटी) एडमिट कार्ड पर क्लिक करे।
- लॉगिन विवरण दर्ज कर दे।
- जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- हॉल टिकट डाउनलोड कर ले व भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।