×

SSC Exam Calendar 2024: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानिए कब होगी कौन-सी परीक्षा

SSC Exam Calendar 2024: एसएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 2024 का आयोजन 9 10 और 13 मई को किया जाएगा।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 29 Dec 2023 10:58 AM IST
SSC Exam Calendar 2024: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानिए कब होगी कौन-सी परीक्षा
X

SSC Exam Calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार 28 दिसंबर 2023 को जारी कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 2024 के पहले चरण यानी पेपर 1 का आयोजन 6,7 व 8 मई को किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले जारी एग्जाम कैलेंडर ने इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 1 फरवरी व आवेदन 28 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की गई थी।

एसएससी एग्जाम डेट्स 2024 (SSC Exam Dates 2024)-

इसी तरह, एसएससी ने अपने नए परीक्षा कार्यक्रम में तीन विभागीय परीक्षा का आयोजन मई माह के दौरान किए जाने की घोषणा की हैं। इसके बाद आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs Recruitment 2023) में सब-इंस्पेक्टर (SI Recruitment 2023) परीक्षा 2024 का आयोजन 9,10 व 13 मई को किए जाने की घोषणा की हैं। पूर्व में जारी एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2024) में आयोग ने सीपीओ परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 15 फरवरी से 14 मार्च तक स्वीकार किया जाना था।

एसएससी ने अपने नए परीक्षा कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एण्ड क्वांटिटी सर्वेईंग एण्ड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जाम 2024 को 4,5 व 6 जून 2024 को आयोजित करने की घोषणा की हैं। आयोग द्वारा एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए 29 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक आवेदन स्वीकार किए जाने की घोषणा पहले ही की गई थी।

एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023-24 ( SSC Exam Calendar 2024)-


जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से वर्ष 2024-25 का परीक्षा कार्यक्रम व 28 दिसंबर 2023 को जारी किया गया अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) को डाउनलोड कर सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story