×

UPTTI और NIFT में 2600 युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

By
Published on: 12 May 2016 6:20 PM IST
UPTTI और NIFT में 2600 युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग
X

कानपुर : उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (यूपीटीटीआई) और नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी (निफ्ट) रायबरेली की मदद से 2600 युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नोडल सेंटर है यूपीटीटीआई

-इसके लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) मे 15 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।

-इसका नोडल सेंटर यूपीटीटीआई को बनाया गया है।

-उद्घाटन 11 अप्रैल को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल और निर्देशक प्रो. दिनेश बाबू शाक्यवार ने किया।

-प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चिक करानी जानी चाहिए।

-गारमेंट फील्ड की अच्छी ग्रोथ दिख रही है।

ऐसे ले एडमिशन

-रोजागार परख कोर्स में एडमिशन की न्यूनतम क्वालिफिकेशन कक्षा 5 है।

-संबंधित संस्थान में आवेदन उपलब्ध है।

-यूपीटीटीआई में 24 मई और निफ्ट रायबरेली में 25 मई को इंटरव्यू लेकर ट्रेनिंग दिया जाएगा।

इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

-यूपीटीटीआई और एचबीटीआई में बुधवार को इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।

-इसकी मदद से औद्योगिक शोध किए जा सकते हैं।

-रिसर्च स्कॉलर चाहे तो इंस्टीट्यूट में दफ्तर बना सकते है।



Next Story