×

इंजीनियरों और PG सैकड़ों छात्रों ने किया सरकारी कुक के लिए अप्लाई

यहां सरकारी कुक के पद के लिए पोस्ट ग्रैजुएट (PG) से लेकर इंजीनियरों तक ने अप्लाई किया है। इस ग्रुप डी श्रेणी के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल है लेकिन इसके लिए 70 अंडर ग्रैजुएट (UG), 40 पोस्ट ग्रैजुएट (PG) और 5 इंजीनियरों ने भी रिटेन एग्जाम दिया है।

priyankajoshi
Published on: 5 July 2017 1:09 PM GMT
इंजीनियरों और PG सैकड़ों छात्रों ने किया सरकारी कुक के लिए अप्लाई
X

मैसूर : यहां सरकारी कुक के पद के लिए पोस्ट ग्रैजुएट (PG) से लेकर इंजीनियरों तक ने अप्लाई किया है। इस ग्रुप डी श्रेणी के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल है लेकिन इसके लिए 70 अंडर ग्रैजुएट (UG), 40 पोस्ट ग्रैजुएट (PG) और 5 इंजीनियरों ने भी रिटेन एग्जाम दिया है।

इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर की छात्रा लता का कहना है, 'अगर मेरा इस पद के लिए सेलेक्शन हुआ तो मैं अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को भी जारी रख सकूंगी। इस कारण मैंने इसके लिए आवेदन दिया है।'

सैकड़ों उम्मीदवारों ने किया आवेदन

-मैसूर में समाज कल्याण विभाग और बैकवर्ड कम्यूनिटी हॉस्टलों में कुक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

-बैकवर्ड कम्यूनिटी हॉस्टलों के लिए 58 कुक और 92 असिस्टैंट कुक की भर्ती होनी है।

-वहीं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के हॉस्टलों में 32 कुकों की भर्ती होनी है।

-इन पदों के लिए सैकड़ों कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था।

-इनमें से 546 उम्मीदवारों का फाइनल राउंड के लिए सेलेक्शन हुआ है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story