×

छात्र अपने ही कॉलेज में देंगे राष्ट्रीय गौरव की परीक्षा, एग्जाम 25 से

By
Published on: 24 May 2016 7:11 PM IST
छात्र अपने ही कॉलेज में देंगे राष्ट्रीय गौरव की परीक्षा, एग्जाम 25 से
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) और संबंद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स की राष्ट्रगौरव की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। एलयू की ओर से सोमवार को राष्ट्रगौरव के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने बताया कि बीए, बीएससी, बीएससी होमसाइंस और बीकॉम फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के राष्ट्र गौरव का एग्जाम सभी कॉलेजों में होगा। स्टूडेंट्स अपने कॉलेजों में ही परीक्षा देंगे।

कहां होंगी परीक्षा?

-बीए ऑनर्स की राष्ट्रगौरव की परीक्षा एलयू कैंपस में होगी।

-बीवीए फर्स्ट ईयर की राष्ट्र गौरव की परीक्षा एसयू आर्ट्स कॉलेजों में होगी।

-बीबीए बीकॉम ऑनर्स सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा एलयू और अन्य कॉलेजों भी होगी।

-बीएसी एग्रीकल्चर के फर्स्ट ईयर की राष्ट्रगौरव की परीक्षा महेश प्रसाद डिग्री क़ॉलेज और चंद्र भानू गुप्त महाविद्यालय में होगी।

ये रहा एग्जाम शेड्यूल

-बीए, बीए ऑनर्स, बीबीए फर्स्ट ईयर रेग्यूलर 25 मई सुबह 8:00 से 9:30 बजे।

-बीए फर्स्ट ईयर एगजम्पटेड, बीए सेकंड और बीए थर्ड ईयर 25 मई, सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे।

-बीकॉम फर्स्ट रेग्यूलर ,बीबीए, बीकॉम ऑनर्स सेकंड सेमेस्टर के रेग्यूलर और एग्जमेपटेड 26 मई, दोपहर 1:00 से 2:30 बजे।

-बीकॉम फर्स्ट ईयर एग्जम्पटेड, बीकॉम सेकंड और थर्ड ईयर 26 मई, शाम 4:00 से 5:30 बजे।

-बीएससी, बीएचएससी, बीएससी एग्रीकल्चर और बीसीए सेकंड सेमेस्टर 30 मई, दोपहर 1:00 से 2:30 बजे।

-बीएससी, बीएचएससी अन्य सेमेस्टर रेग्युलर एग्जम्पटेड 30 मई, शाम 4:00 से 5:30 बजे।

LU एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी

-एलयू में 30 मई से होने वाले यूजी कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

-कैंडिडेट्स एलयू की वेबसाइट www.lkouni.ac.in से एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।

-वहां रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड तक सकते है।

-कैंडिडेट्स के वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।

-वहां रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।



Next Story