TRENDING TAGS :
UCEED 2019: जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, पढ़ें डिटेल और ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली: अंडरग्रैजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2019 एग्जाम के लिए आवेदन के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसका आयोजन आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम में दाखिले के लिए होता है। उम्मीदवार 9 अक्टूबर, 2018 से 9 नवंबर, 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: अभ्यर्थी 12वीं या समकक्ष पास किया हो। ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्यता की शर्तें विस्तार से उपलब्ध होंगी।
विशेष जानकारी
यूसीईईडी 2019 एग्जाम का आयोजन देश भर के 24 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसकी अवधि 3 घंटे होगी। प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे-न्यूमेरिकल आंसर टाइप, मल्टिपल सिलेक्शन क्वेस्चन और मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन
आवेदन शुल्क:
महिला व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये।
शुल्क पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क न तो वापसी योग्य और न ही हस्तांतरणीय होगा।
आयु सीमा: उम्मीदवार 1 अक्टूबर, 1994 (सामान्य या ओबीसी-एनसीएल) या 1 अक्टूबर 1989 (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी) पर या उसके बाद जन्म हुआ हो।
परीक्षा केंद्र:
अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और विशाखापत्तनम।
वेबसाइट: https://www.uceed.iitb.ac.in/
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 9 अक्टूबर, 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 9 नवंबर, 2018
विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन: 10 से 16 नवंबर, 2018
एडमिट कार्ड: 1 जनवरी, 2019 के बाद से
परीक्षा तिथि: 19 जनवरी, 2019
रिजल्ट: 1 मार्च, 2019