TRENDING TAGS :
परीक्षार्थियों की समस्याओं का निराकरण करायेगी बोर्ड की यह टीम
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया है कि यह सेल परिषदीय परीक्षायें 2019 से संबंधित परीक्षार्थियों की समस्याओं का निराकरण करायेगी। परीक्षार्थी हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में आयी अपनी समस्याओं का सम्पूर्ण विवरण अपने परिक्षेत्र से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराकर समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर में 28 अप्रैल से ‘परीक्षार्थी ग्रीवान्स सेल’ का गठन किया जा रहा है, जो 29 मई तक प्रभावी रहेगी।
यह भी पढ़ें...जानें प्रदेश के बाबा ने क्या फैसला लिया देवरहा बाबा के नाम पर
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया है कि यह सेल परिषदीय परीक्षायें 2019 से संबंधित परीक्षार्थियों की समस्याओं का निराकरण करायेगी। परीक्षार्थी हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में आयी अपनी समस्याओं का सम्पूर्ण विवरण अपने परिक्षेत्र से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराकर समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...हार्दिक पटेल ने योगी के घर में जो किया उसे कहते हैं ‘बहुते क्रांतिकारी’
इसके लिए प्रयागराज में 0532-2423265, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742, बरेली 0581- 2576494, वाराणसी 0542-2509990, गोरखपुर 0551-2205271 एवं प्रयागराज मुख्यालय 0532-2623182 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...मप्र और दिल्ली में मतदान के लिए मतदाताओं को उप्र सरकार देगी सवैतनिक अवकाश
गौरतलब है कि 27 अप्रैल शनिवार को लगभग 12.30 बजे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होगा। जिसमें अभ्यर्थियों के नाम, जन्म तिथि, माता पिता का नाम आदि गलत होने पर सेल में शिकायत की जा सकती है, जिसका निराकरण तत्काल किया जायेगा।