×

सीएम साहब.. यहां तो फर्जी अटेंडेंस पर निकल रहा वेतन, शिक्षक संघ ने उठाई आवाज

Rishi
Published on: 10 Jan 2018 7:57 PM IST
सीएम साहब.. यहां तो फर्जी अटेंडेंस पर निकल रहा वेतन, शिक्षक संघ ने उठाई आवाज
X

लखनऊ : राजधानी के स्‍कूलों में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी अटेंडेंस के आधार पर वेतन निकाले जाने का आरोप लगाते हुए माध्‍यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को शहर के कई स्‍कूलों पर अनियमित नियुक्तियां करने और नियुक्‍त लोगों से मनमाने तरीके से अवैध वसूली करने के खिलाफ आवाज उठाई।

ये भी देखें :प्रोफेशनल कोर्स : एप डवलपर-तेजी से उभरता हुआ कॅरियर, ऐसे करें तैयारी

डिप्‍टी सीएम से की हाईलेवल जांच की मांग

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय संरक्षक डॉ आर पी मिश्र ने बताया कि सिटी के कालीचरण इंटर कालेज की प्रबंध समिति के एक सदस्‍य सत्‍तासीन पार्टी के वरिष्‍ठ नेता हैं। यहां कई शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति दिखाकर प्रतिमाह लाखों रूपये की काली कमाई की जा रही है। इसके अलावा पूर्व में अधिकारियों की मिलीभगत से कालीचरण इंटर कालेज, यशोदा रस्‍तोगी इंटर कालेज, गिरधारी सिंह इंटर कालेज और खुनखुन गर्ल्‍स इंटर कालेज में मनमाने तरीके से मानकों का उल्‍लंघन करके नियुक्तियां की गई हैं। हम डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से इन नियुक्तियों और काली कमाई के इस खेल की हाईलेवल जांच कमेटी बनाकर जांच करने की मांग करते हैं।

चपरासी दर्ज करता है फर्जी अटेंडेंस

माध्‍यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्‍यक्ष अनुराग मिश्र ने बताया कि इन स्‍कूलों में एक चपरासी शिक्षकों का फर्जी हस्‍ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज करता है। इसके एवज में स्‍कूल न आने वाले शिक्षकों से हर महीने 20 से 25 हजार की वसूली की जाती है। इस तरह की सभी अनियमितताओं के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे। आगामी 16 जनवरी को शिक्षा भवन में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर माध्‍यमिक शिक्षा के द्वारा सीएम को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की जाएगी। अगर कोइ कार्यवाही न हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story