TRENDING TAGS :
BSEB की पहल कट आॅफ लिस्ट जारी, 9.81 लाख छात्र ले सकेंगे एडमिशन
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा किया। पहली कट ऑफ लिस्ट में 9.81 लाख छात्र शामिल हैं। कट ऑफ चेक करने के लिए OFSS ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.in को विजिट कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में शामिल हैं। वे 20 से 25 अगस्त के बीच ए़डमिशन ले सकते हैं।
आनंद किशोर ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट के जरिए 3,262 संस्थानों में विज्ञान (पीसीएम और पीसीबी), कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में इंटरमीडिएट के लिए उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में हैं वे अपने दस्तावेज और फीस जमा कर दें।
बता दें कि OFSS के जरिए 11.47 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बोर्ड दूसरी कट ऑफ 2 सितंबर को जारी किया जायेगा।