×

UP में पहला ENGLISH MEDIUM स्कूल जो स्टूडेंट्स को सिखाएगा उर्दू

By
Published on: 3 May 2016 7:21 PM IST
UP में पहला ENGLISH MEDIUM स्कूल जो स्टूडेंट्स को सिखाएगा उर्दू
X

लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ में ला मार्टिनियर कॉलेज में अब 8वीं क्लास तक के बच्चों को उर्दू भी सिखाई जाएगी। ये शहर का पहला ऐसा इंग्लिश मीडियम स्कूल होगा जिसमें उर्दू एक वैकल्पिक विषय के रूप होगा। ये कोर्स इसी सेशन से शुरू कर दिया जाएगा।

दुबई स्थित सोसाइटी के साथ समझौता

-इस कोर्स के लिए स्कूल ने दुबई स्थित बज्म ए उर्दू सोसाइटी के साथ समझौता किया है।

-ये करार 7 साल के लिए किया गया है।

-कोर्स के लॉंचिंग के लिए कॉलेज प्रशासन उद्घाटन समारोह की योजना बना रही है।

40 बच्चे कर चुके हैं अप्लाई

-कॉलेज के 5वीं क्लास के 40 बच्चे अभी से उर्दू सब्जेक्ट को चुन चुके हैं।

-कॉलेज के लाइब्रेरी हेड नहीद हसनैन ने कहा कि ये सराहनीय कदम है।

-इसके आलावा कॉलेज में फ्रेंच और संस्कृत सब्जेक्ट भी ऑप्शन में रहेंगे।

एलयू ने किया सम्मानित

ला मार्टिनियर कॉलेज में उर्दू सब्जेक्ट शुरू करने के लिए प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफारलैंड को लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में आयोजित एक उर्दू सम्मलेन में सम्मानित किया गया।



Next Story