TRENDING TAGS :
study tips: जब न लगे बच्चे का पढ़ाई में मन तो जरूर अपनाएं वास्तु के बड़े ही सरल "10 टिप्स "
vastu study tips: जब कभी बच्चे का पढ़ाई में मन न लगे तो वास्तु के कुछ बेहद ही आसान टिप्स अपनाकर उनके मन में पॉजिटिविटी ला सकते हैं ताकि उनमें पढ़ाई के प्रति आकर्षण आ सके
child study vastu tips: अक्सर देखा गया है कि काफी मेहनत करने के बाद भी बच्चे पढ़ाई में अच्छे नंबर नहीं ला पाते या फिर उनका पढ़ने में ही मन नहीं लगता . पढ़ाई का नाम लेने भर से वो दूर भागने लगते हैं .अगर आप भी बच्चे की इस आदत से परेशान हैं तो वास्तु के बहुत ही सरल टिप्स अपनाकर उनकी पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ा सकते हैं और उसे रोचक बना सकते हैं. आइये जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट द्वारा कि किस तरह के वास्तु टिप्स अपना सकते हैं ताकि बच्चे का मन पढ़ाई में लगे और वो अव्वल आ सके.
1. जब बच्चा पढ़ाई करे तो उस समय मेज पर एक पानी का गिलास भरकर रखें,इससे बच्चे में पॉजिटिविटी डेवलप होगी
2 .बच्चे का यदि पढ़ाई में मन नहीं लगता तो कमरे की पूर्व दिशा में एक उगते हुए सूर्य का चित्र लगाएं।
3.कमरा स्वच्छ रखें ,पढ़ाई का स्थान जितना खाली और साफ-सुथरा होगा, पढ़ाई में उतना ही मन लगेगा।
4.बच्चों के स्टडी रूम में हल्के रंग का कलर करना शुभ होता है। हल्का पीला, हल्का गुलाबी, हल्का हरा रंग होने से उनका पढ़ाई में तो मन लगेगा वो प्रसन्न भी रहते हैं
5. बच्चों के स्टडी रूम मे ग्लोब रखना शुभ का प्रतीक है। इसे कमरे की उत्तर पूर्व दिशा में रखने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है और उन्हें सफलता हासिल होती है।
6.बच्चे के स्टडी रूम में सूर्य के प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो। उसके कमरे की पूर्व दिशा या ईशान कोण में माँ सरस्वती का चित्र लगाएं
7.बच्चों को रोजाना मैडिटेशन कराना चाहिए, उन्हें मंत्रो जैसे ॐ आदि का उच्चारण करने को कहे इससे उनका ध्यान एकाग्र होगा.
8.बच्चों के स्टडी रूम में की दीवारों पर हिंसात्मक चित्र न लगाएं। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई में बढ़ा उत्पन्न होती है, बल्कि घर में भी तनाव की स्थिति होती है .
9.ध्यान रखें कि बच्चे का स्टडी रूम कभी सीढ़ी के नीचे स्थपित न हो, इससे बच्चे में उलझन की स्थिति बनी रह सकती है
10.वास्तु के अनरूप पढ़ाई के लिए पूर्व और उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना जाता है। इसलिए इसी दिशा में पढ़ने का टेबल और कुर्सी लगाएं।