×

विदेश व्यापार संस्थान में एडमिशन के लिए करें आवेदन

raghvendra
Published on: 25 Aug 2018 12:22 PM IST
विदेश व्यापार संस्थान में एडमिशन के लिए करें आवेदन
X

नई दिल्ली: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) ने एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस 2019 में प्रवेश के लिए एमबीए प्रवेश परीक्षा की घोषणा की है। एमबीए - इंटरनेशनल बिजनेस प्रोग्राम नई दिल्ली, कोलकाता और काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) कैंपस में चलेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन: 14 सितंबर 2018 तक
  • अनुरोध केंद्र के लिए अंतिम तिथि (केंद्र परिवर्तन शुल्क: 1,000 रुपए): 5 नवंबर 2018
  • लिखित परीक्षा: 2 दिसंबर 2018
  • परिणाम की घोषणा: जनवरी 2019 का पहला सप्ताह
  • डब्ल्यूएसए, जीडी, पीआई का आयोजन: जनवरी 2019/मध्य फरवरी 2019 के चौथे सप्ताह में
  • विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीयों के लिए जीमैट स्कोर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2018

पात्रता मानदंड

न्यूनतम 50 फीसदी अंकों (अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के मामले में 45 फीसदी के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम 3साल की अवधि की मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री)। प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

प्रवेश का तरीका

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, निबंध लेखन और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

लिखित परीक्षा 2 दिसंबर 2018 को 10.00 बजे से अहमदाबाद, इलाहाबाद, बंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जमशेदपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी।

लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर, चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए सीमित संख्या में उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें समूह चर्चा, निबंध लेखन और साक्षात्कार बंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

आईआईएफटी आवेदन पत्र 2019 आईआईएफटी की वेबसाइट 222.द्बद्बद्घह्ल.द्गस्रह्व पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

पंजीयन शुल्क सामान्य / ओबीसी अभ्यर्थी : 1650 रुपए, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 825 रुपए।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story