×

DU: एडमिशन के लिए विदेशी भाषाओं का बढ़ता क्रेज, इन कॉलेजों में हैं ये कोर्सेज

दिल्ली विश्वविद्यालयों (DU) रेग्यूलर कोर्सेज के अलावा विदेशी भाषाओं के पाठ्यक्रम में एडमिशन की होड़ लगी रहती है। डीयू में भाषा में ऑनर्स कोर्सेज के अलावा कई कॉलेजों में पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध है। इसमें खास बात यह है कि इसमें कम मार्क्स वाले स्टूडेंट्स के पास भी एडमिशन का अवसर होता है।

priyankajoshi
Published on: 5 Jun 2017 8:36 AM GMT
DU: एडमिशन के लिए विदेशी भाषाओं का बढ़ता क्रेज, इन कॉलेजों में हैं ये कोर्सेज
X

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालयों (DU) रेग्यूलर कोर्सेज के अलावा विदेशी भाषाओं के पाठ्यक्रम में एडमिशन की होड़ लगी रहती है। डीयू में भाषा में ऑनर्स कोर्सेज के अलावा कई कॉलेजों में पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध है। इसमें खास बात यह है कि इसमें कम मार्क्स वाले स्टूडेंट्स के पास भी एडमिशन का अवसर होता है।

इन भाषाओं के कोर्स उपलब्ध

-डीयू में विदेशी भाषाओं जर्मन, स्पैनिश, फ्रैंच और इटैलियन भाषा में ऑनर्स कोर्स उपलब्ध है।

-इसके अलावा इन भाषाओं के साथ चीनी, जापानी, रशियन, पोलिश, बुलगेरियान और इटैलियन भाषा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस कोर्स भी कराए जाते है।

-ऑनर्स कोर्सेज में छात्रों को रीडिंग और राइटिंग स्किल्स, ग्रामर, ट्रांसलेशन के साथ-साथ लैंग्वेज की हिस्ट्री, उस देश के कल्चर, लिटरेचर और सोशल लाइफ के बारे में बताया जाता है।

विदेशी भाषाओं का क्रेज

-छात्रों में विदेशी भाषाओं में एडमिशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

-बीते साल 39 सीटों के लिए अलग-अलग विदेशी भाषा कोर्सेज के लिए एक लाख से अधिक आवेदन आए थे।

-फ्रेंच भाषा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए थे। ये आवेदन करीब 20,843 थे।

-इस बार अभी तक डीयू को 70,000 से अधिक आवेदन मिल चुके है।

एडमिशन में इस चीज का रखें ध्यान

-विदेशी भाषा ऑनर्स कोर्स में दाखिले में इसका रखें ध्यान कि फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और स्पैनिश में ऑनर्स कोर्सेस में एजमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 45 पर्तिशत अंक होने चाहिए।

-एडमिशन कटऑफ बेस्ड होता है।

-कटऑफ में आने के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में से 1 लैंग्वेज और 3 इलेक्टिव विषय लेने होंगे।

-अगर 12वीं में इनमें से किसी भाषा को पढ़ा है और उसी भाषा में ऑनर्स भी करना चाहते है, तो 2 पर्सेंट का एडवांटेज भी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा।

-अगर आपने 12वीं में वह लैंग्वेज नहीं पढ़ा है, लेकिन उसमें ऑनर्स करने के इच्छुक है तो 5 पर्सेंट मार्क्स काटे जाएंगे।

इन कॉलेजों में हैं लैंग्वेज कोर्सेज

-सेंट स्टीफंस : फ्रैंच, जर्मन, स्पेनिश, इटेलियन, चाइनीज, जापानी।

-हंसराज कॉलेज : फ्रैंच, जर्मन व रशियन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा

-हिंदू कॉलेज : फ्रैंच, जर्मन, स्पैनिश, रशियन में सर्टिफिकेट कोर्स।

-मिरांडा हाउस : फ्रैंच जर्मन, स्पैनिश व रशियन में सर्टिफिकेट।

-इंद्रप्रस्थ कॉलेज : फ्रैंच, जर्मन, स्पैनिश में सर्टिफिकेट व स्पेनिश में डिप्लोमा।

-कमला नेहरू कॉलेज : फ्रैंच में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स।

-गार्गी कॉलेज : जर्मन, रशियन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स।

-एसजीटीबी खालसा : जर्मन, स्पैनिश में सर्टिफिकेट कोर्स।

-दयाल सिंह कॉलेज : फ्रैंच, जर्मन, रशियन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा।

-देशबंधु कॉलेज : रशियन में सर्टिफिकेट कोर्स।

-सीवीएस: फ्रैंच, जर्मन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स।

-डीसीएसी: फ्रैंच जर्मन, स्पैनिश व रशियन में सर्टिफिकेट कोर्स।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story